ऐसी कौन सी सब्जी है। जिसमे ताला और चाबी दोनो आते है? DivyaAcademy.tk

ऐसी कौन सी सब्जी है। जिसमे ताला और चाबी  दोनो आते है?
 बताओ वो कौन सी सब्ज़ी है जिस में ताला और चाबी दोनों आते हैं? बताओ क्या है 2. ऐसी कौन सी चीज है जो है तो तुम्हारी, पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं ? 3. वो कौन सा काम है जो 1 आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में 1 बार करता है, पर वही काम
लौकी खाने में तो स्वादिष्ट होती ही और स्वास्थ के लिए भी बहुत ही अच्छी रहती है. हल्की फुल्की सी यह लौकी की रेसिपी बड़ी स्वादिष्ट लगती है पराठे क साथ। लौकी की सब्जी को देशी घी में बनाएं।इससे लौकी की खुश्बू बहुत अच्छी आती ...

दोस्तों आज हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे। IQ टेस्ट सीरीज का यह



सवाल
100 के छुट्टे करो।
जिसमें 10 का नोट ना हो ।
और नोट सिर्फ 10 हों

जवाब
1+2+2+5+5+
5+20+20+20+20


सवाल 2)
एक बूढा आदमी एक छोटी लड़की और एक मुर्गे को लेकर कहीं जा रहा होता है।
रास्ते में दूसरा व्यक्ति उसे रोक कर पूछता है। कि ये मुर्गी कितने का खरीदा?
तुम्हारी उम्र कितनी है? और तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है? ।

सही जवाब है नवासी,बूढे की उम्र 89 है,
बूढ़े कहता है कि तुम्हारे तीनों सवालों मुर्गे की कीमत भी नवासी है।
का एक ही जवाब है। बताओ क्या है? और वो लड़की उस बूढे की नवासी है।
यानी बेटी की बेटी।


सवाल (3)
एक कमरे में 2. लड़कियां है। एक नॉर्थ की तरफ देख रही है।
दूसरी साउथ की तरफ । लेकिन फिर भी वो एक दूसरे
को देख पा रही है।वो भी बिना कांच के मदद के, कैसे?

क्योंकि वो दोनों एक दूसरे
की तरफ देख रही है, इसीलिये वो
दोनो एक दूसरे को देख पा रही है।


सवाल 6)
ऐसी कौन सी सब्जी है। जिसमे ताला और चाबी
दोनो आते है?

जवाब
लौकी
(Lock Key)


सवाल
एक घर मे 5 बहने है ।अनिता बुक पढ़ रही है। गीता खाना बना रही है।
रीता चेस खेल रही है। नीता कपड़े धो रही है। तो बताइये
पांचवी बहन क्या कर रही है।

जवाब
 पांचवी बहन रीता के साथ चेस खेल रही है।
 वो रीता के साथ चेस खेल रही है।



सवाल
जब मैं चार साल का था। अपने भाई से दोगुनी उम्र का था
अब मैं साल का हु । तो मेरा भाई कितने साल का होगा ।

जवाब
उसका भाई 16साल का होगा!
जब वो 4 साल का था तब
उसका भाई 2 साल का था)

सवाल
मान लीजिये आप बस में p सवारियों के साथ सफर कर रहे है।
पहले स्टैंड पे 2 सवारी उतरी और 4 सवारी चढ़ी। दूसरे स्टैंड पे 5 उतरी
और सवारियां चढ़ी। अगले स्टैंड पर 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी ।। 
यह बताना है कि अब बस में कूल कितनी सवारियां सफर कर रही है।

बस में कुल 11 सावरिया सफर कर रही है।
क्योंकि शुरू में (आप +1) के साथ
दस सवारियां सफर कर रही थी
10 +1=11


दोस्तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं । इनमे से किसने आपके सोचे हुए जवाब सही थे और कितने । गलत।