How To Become a Pilot / पायलट कैसे बनें

How To Become a Pilot / पायलट कैसे बनें
इंडिया में पायलट बन्ने के लिए क्या करे ? पायलट (Pilot) कैसे बने ? (How to become a pilot) , इसके लिए कितना खर्चा आता है कितने ...
इंडिया में पायलट बन्ने के लिए क्या करे ? पायलट (Pilot) कैसे बने ? (How to become a pilot) , इसके लिए कितना खर्चा आता है कितने ...


हम में से कई लोगों का लक्ष्य पायलट या विमान चालक बनने का होता है. पायलट बनने के लिए। उम्मीदवार के पास हिम्मत और। जज्बा होना जरूरी है। इसके लिए। उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक, दोनों तरह से स्वस्थ होना चाहिए। विमान चालक एयरक्राफ्ट की इंडस्ट्री के उस व्यक्ति को कहते

जो एरोप्लेन या विमान को उड़ा कर उसमे बैठे यात्रियों को या किसी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती है.पायलट को एयरलाइंस कंपनियां, या सरकार अपने-अपने प्लेन को उड़ाने के लिए तैनात करती है. कई बार तो कुछ पायलट अपने एरोप्लेन को खुद ही चलाते है.

यदि आपने पायलट बनने की ठान ली है. और पायलट बनने के इस सपने को अपना लक्ष्य बना लिया है. तो आपको अपने कुछ व्यक्तिगतगुणों में भी ध्यान देना होगा.यह एक सी फील्ड है. जिसमे उम्मीदवार को
धैर्य, अनुशासन, और आत्मविश्वासी बनना जरूरी होता है.

यह फील्ड मेहनत, सहनशक्ति, लम्बा समय शेड्यूल, दिमागी सतर्कता के अनुसार अच्छी टीम भावना की मांग करता है. इस फील्ड में आपको हर परिस्थिति में मानसिक रूप से सतर्क रहना होगा। किसी भी
इमरजेंसी स्थिति में भावनात्मक रूप से स्थिर रहने का गुण भी आपके पास होना चाहिए।

पायलट का काम(Pilot work)-

पायलट सेना के जवानों, यात्रियों, सामान या अलग-अलग तरह के कार्यों के लिए जिम्मेदार होते है. किसी पायलट का काम उसके काम करने की इंडस्ट्री तथा वह किस प्रकार का विमान उड़ा सकता है इन दोनों बातों पर निभर करता है. कुछ पायलट केवल हेलीकॉप्टर उड़ने में सक्षम होते है. कुछ पायलट बड़े-बड़े हवाई जहाज
को उड़ा सकते है. तथा कुछ पायलट केवल कार्गो विमानों को हीं उड़ा सकते है. जिसको कोई सामान लेने या ले
जाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

पायलट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
(Educational Qualification For Pilot)

यदि आप पायलट बनना चाहते है तो आप को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 12 क्लास में कम-से-कम 
50 %अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. और साथ में आपको हिंदी और इंग्लिश भाषा के
साथ-साथ किसी अन्य भारतीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया
(Selection Process)-

पायलट की भर्ती के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसमें आपसे 12 क्लास के मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश रीजनिंग विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ। जायेंगे. इस लिखित परीक्षा को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है. जिसमें सफल उम्मीदवारों को एयरफोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट (एफसीएमआई) नई दिल्ली या इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मेडिसिन (आईएएस), बेंगलुरु से प्राप्त मेडिकल सर्टिफिकेट भी प्रेजेंट करना होता है।

इंडिया के बेस्ट पायलट ट्रेनिंग संस्थान
(Best Pilot Institute in India)

1. Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi, Bareli
2. Government Flying Training School, Bangalore
3. Ahmedabad Aviation and Aeronautics, Ahmedabad
4. Rajiv Gandhi Aviation Academy, Secunderabad
5. All India Institute of Aeronautics, (AIIA), Dehradun
6. Jamshedpur Co-operative Flying Club Ltd, Jamshedpur
7. Indian Aviation Academy, Mumbai
8. Coimbatore Flying Club, Coimbatore
9. Government Aviation Training Institute, Bhubaneswar
10.West Bengal Flying Training Institute, Kolkata