2012 बैच के मिर्जापुर में एसपी की पोस्ट पर तैनात हैं।
|
Civil Service - IPS Officer Ashish Tiwari Interview / IAS / UPSC Interview Tips - UPSC Exam Tips
|
देश की सेवा करने के लिए वह लंदन और जापान के बैंक में एक
करोड़ से ज्यादा का पैकेज छोड़ वापस इंडिया आए हैं।
उन्होंने दो बार आईपीएस का एग्जाम क्वालीफाई किया।
आशीष ने उन सवालों को शेयर किया, जिनका जवाब देकर वो
आईपीएस बने।
1Question
विदेश में करोड़ों की जॉब छोड़कर क्यों आए?
Answer
देश ने हमें बहुत कुछ दिया, हमें भी देश के लिए कुछ करना
चाहिए, जो सिविल सर्विस से पॉसिबल है। इकलौता बेटा हूँ,
प्राइवेट सेक्टर में पैसे की अंधी दौड़ में नहीं जाना चाहता।।
2. Question
सिविल सर्विस में आकर आप देश को क्या देंगे?
Answer
मैं अपने एक्सपीरियंस (आईटी, बैंकिंग, इनकम टैक्स) से नए एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। पुलिस को नई चीजों और सोच की जरूरत है।
3. Question
आप इस सर्विस में I T का यूज कैसे करेंगे?
Answer
स्मार्ट कार्ड से लेकर चोरी की डिटेल निकालने और पुलिसिंग
जैसे हर स्टेज में इसका यूज़ हो सकता है। ज्यादातर बड़े क्राइम
आजकल टेक्नोलॉजी से ही सॉल्व हो रहे हैं।
4. Question
क्यों न अमीर आदमी के ऊपर टैक्स बढ़ा दें और गरीब के ऊपर टैक्स घटा दिया जाए, कैसा रहेगा?
Answer
टैक्स राजस्व का बहुत बड़ा सोर्स है। दोनों की कमाई के
बेसिस पर टैक्स लगना चाहिए।
5. Question
आपके थाने । में कौन-कौन से रजिस्टर होते हैं?
Answer
8 नंबर क्राइम का रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, ग्राम
अपराध रजिस्टर।
6. Question
10 नंबरी रजिस्टर क्या होता है?
Answer
यह हिस्ट्रीशीटरों का रजिस्टर होता है।
7. Question
हिस्ट्रीशीटर को चेक करने के लिए आप उनके
घर जाते हैं या उसे थाने बुलाते हैं?
Answer
जांच के लिए सिपाही उसके घर जाते हैं। समय-समय
पर टीम के साथ दबिश भी दी जाती है।
8. Question
हर जगह पुलिस का परसेप्शन खराब माना जाता है, उसको अच्छा करने के लिए आप क्या करेंगे?
Answer
कॉन्स्टेबलों को गुड बिहेवियर की ट्रेनिंग डिपार्टमेंट लेवल पर
काउंसलिंग। आईपीसी और सीआरपीसी की जानकारी देनी होगी
9. Question
पुलिस सेवा में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का यूज़ कैसे करेंगे?
Answer
वीआईपी ड्यूटी लगाने में, बीट ड्यूटी में, इलेक्शन, थाने की ड्यूटी, लाइन की ड्यूटी लगाने के साथ बड़े क्राइम
का खुलासा करने में।
(10) Question
कम्प्यूटर या इलेक्ट्रिसिटी नहीं होने पर आप आईटी का यूज़ कैसे करेंगे?
Answer
ये सभी काम मोबाइल के धू करेंगे।अब मोबाइल का जमाना है।
11.Question
80 और 20 का रूल क्या है?
Answer
यदि आप 20 पर्सेंट चीजों पर सही फोकस करेंगे तो 80 परसेंट चीजें अपने आप सही हो जाएंगी। जैसे एजुकेशन, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 20 परसेंट सही फोकस होतो 80 पर्सेंट अपने आप इम्प्रूव हो जाएगी।
12.Question
ज्ञान और सूचना में क्या अंतर है?
Answer
सूचना में विष होता है और ज्ञान में से है। हमारे
लिए सूचना ज्ञान की इनिशियल स्टेज है, जिससे जानकारी
डेवलप करते हैं।
13.Question
आपने जापानी और अमेरिकन बैंक में काम किया है, तो बताओ दोनों में क्या अंतर है?
Answer
जापानी बैंक रिस्क कम लेता है जबकि अमेरिकी बैंक रिस्क बहुत लेता है, इसलिए पैसा भी बहुत कमाता है। कुल मिलाकर कछुआ और खरगोश वाली कहानी है।
Question
रोड पर चलते हुए आपको पीछे से । कोई घूंसा मार दे तो आप क्या करेंगे?
Answer
गुस्सा करने की जगह कूल रहेंगे। फिर संयम रखते हुए उससे बात करूंगा
दोस्तों इसके अलावा आशीष तिवारी जी ने इंटरव्यू के समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह
भी बताया है।
बायोडाटा के एक-एक शब्द की तैयारी करें। करेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी रखें। अपने सब्जेक्ट की पूरी
तैयारी रखें। जब आप आंसर दें। तो मन में ये जरूर रहे कि पैनल अगला प्रश्न क्या करेगा। आंसर देते समय पैनल को अपने स्ट्रांग प्वाइंट या सब्जेक्ट की ओर ले जाएं।
पैनल के सामने आप हम्बल रहिए। ज्ञानी मत बनिए, जिससे उनको लगे । कि आप सीख रहे हैं। झूठ मत बोलो और । गेस (अनुमान) मत करिए। हर आंसर में पॉजिटिव 1 सोच रखिए। अपना । कॉन्फिडेंस मजबूत रखें। आंसर नहीं आने पर आराम से कह दीजिए। कि ये मुझे नहीं आता है।