31 मई 2017 को UPSC का साल 2016 मै शशांक शेखर सिंह ने 306 रैंक हासिल की। - Divya Academy
By Unknown
31 मई 2017 को UPSC का साल 2016 मै शशांक शेखर सिंह ने 306 रैंक हासिल की। - Divya Academy
Unknown
May 15, 2018
सवाल 1. UPSC बिल्डिंग आपको कितने साल पुरानी लगती है?
जवाबः 70 से 100 साल।
सवाल 2. आप डीएम हैं, प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण पर जागरूकता स्पीच क्या देंगे?
जवाबः साइकिल का यादव । प्रयोग करें, शौच बाह्नन । करें, वृक्षारोपण करें और नदी
में कूड़ा करकट न फेंके।
सवाल 3. कलकत्ता में बिज़ किन कारणों से गिरा था?
जवाबः स्ट्रक्चरल डिफेक्ट था। पुल बनाने में घटिया मटेरियल
यूज हुआ था। जिस वजह से अप्रैल 2016 में पुल गिरा।
सवाल4. कॉलेज के छात्रों और प्रशासन के बीच की समस्या को कैसे सुलझाएंगे?
जवाबः कॉलेज प्रशासन की पॉलिसी सही है तो छात्रों को कन्वेंस करेंगे। छात्रों के प्रॉब्लम को लेकर प्रशासन से बात करेंगे। बात न मानने पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करेंगे।
सवाल 5. कूड़े से बिजली का उत्पादन कैसे करेंगे?
जवाबः इंसिनरेसन, गैसीफिकेसन और पैरोलिसिस तकनीक
का उपयोग करेंगे।
सवाल 6. पहली बार RTI का प्रयोग कब किया, इस दुरुपयोग हो रहा है?
जवाबः 2008। दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन में संचालक ने रेट लिस्ट नहीं
दिखाया तब RTI का प्रयोग किया। अब यह रुपए कमाने का जरिया बन चुका है।
सवाल 7.एग्रीकल्चर के कौन से प्रोडक्ट सिविल इंजीनियरिंग में यूज होते हैं?
जवाबः रास, धान का भूसा
और बांस-बड़ा
सवाल 8. बाढ़ प्रबंधन कैसे करेंगे?
जवाबः बाढ़ से पहले बांधों को बनाएंगे। नाव, मेडिसिन, खाने
की व्यवस्था और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग को सुरक्षित
स्थान पर पहुंचाएंगे।
सवाल: 9 देश में नदियां प्रदूषित हो रही है, कैसे बचाएंगे?
जवाबः नदियों में गिरने वाले गंदे पानी को पहले ट्रीट
करेंगे। इंटरसेप्टर ड्रेस की। मदद लेंगे। नदियों के किनारे
खुले शौच को रोकेंगे।
सवाल 10. आपको रेगिस्तान में कुछ दिन छोड़ दिया जाए, तो वहां पानी का इंतजाम कैसे करेंगे?
जवाबः वाटर जनरेटर । टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी उपयोग करेंगे।
सवाल 11. किस घर में बाहर की आवाज नहीं आएगी।
मिट्टी से बने घर या ईंट से बने घर में?
जवाब मिट्टी से बने घर में।
No. 1
#पुराने पेपर्स पढ़े
सिलेबस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए,
प्री-मेंस के 15-20 साल
के पेपर को फॉर्मल तरीके पढ़ना चाहिए।
No.2
#जरूर पढ़ें न्यूज पेपर
अखबार पढ़ना बहुत जरूरी
है। इससे करेंट अफेयर्स के
नोट्स बना सकते हैं। जो
रिवीजन में ही नहीं इंटरव्यू
भी काम आते हैं।
No.3
#पढ़े NCERT की बुक्स
NCERT की
6th-12th तक की बुक्स
अच्छे से पढ़े और समय हो
तो नोट भी बनाएं। इससे
रिवीजन में हेल्प होती है।
No.4
#Focus on Goal
कॉन्संट्रेशन बनाए रखने के
लिए मोटिव क्लियर होना
चाहिए। साथ ही पढ़ाई की
जगह बार-बार चेंज न
करें। ये ठीक नहीं होता।
No.5
#बातों का एनालिसिस
मेंस के पेपर को सॉल्व
करने के लिए करंट की
बातों के साथ एनालिसिस
करें। इससे अच्छे नंबर
मिलेंगे।
#इंटरव्यू के गैप को करें यूटीलाइज ।
No.6
मेंस-इंटरव्यू में 3 महीने का
गैप होता है। इस बीच पढ़ते
|रहे। क्या पता आपको
दोबारा एग्जाम देना पड़े, तो
परेशानी नहीं होगी।
No.7
#इंटरव्यू में न बोले झूठ
इंटरव्यू से पहले DAF
भराया जाता है। इसमें जो
भी डिटेल भरें वो याद रखें
इंटरव्यू में झूठ न बोलें.
पकड़े जाएंगे।
No.8
#तुक्का न लगाएं
इंटरव्यू में आपका
कॉन्फिडेंस डाउन करने की
कोशिश होगी। पोलाइट ।
होकर जवाब दें। न आए तो
तरक्की न लगाएं।
No.9
#समझें, रटें नहीं
रेगुलर पढ़ें-गैप न करें। ऐसे
पढ़े जैसे मुझसे हर चीज़
इंटरव्यू में पूछी जाएगी।
जिसे आप हर जगह
समझा सकें।