I.D. Officer कैसे बने व इसके लिए क्या योग्यता होनी आवश्यक ... योग्यता ( Education Qualification For Becoming CID Officer |
How to become a CID officer / CID officer कैसे बने ?- www.Divyaacademy.tk
Unknown
May 10, 2018
How to become a CID officer / CID officer कैसे बने?
आजकल हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहता है, पर बहुत से लोग वो भी हैं जो कुछ हट के सोचते हैं, अर्थात बहुत से विदयार्थी हैं जो CID ऑफिसर बनना चाहते हैं. CID का पूरा नाम क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट है, सीआईडी ऑफिसर भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव एजेंसी का कार्य करते है, सीआईडी 1906 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया था और यह भारत पुलिस का संगठन होता है. बहुत से बच्चे होते हो जो बचपन से ही इसी क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं, अगर आप चाहते हैं की आप एक सफल सीआईडी ऑफिसर बने तो उसके लिए आपको अपनी तैयारी आज से शुरू करनी होगी.
CID ऑफिसर सबसे भिन्न क्षेत्र है हर किसी के लिए, इसके लिए आपको अपने दिमाग को हमेशा खुला रखना होगा अर्थात आपको हमेशा अपने दिमाग का यूज करना होता है. सीआईडी ऑफिसर बनना आसान
नहीं है, पर उतना कठिन भी नहीं है अगर आप मेहनत करते हैं तो आपको सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है बस आप अपनी तैयारी करते रहे.
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
(Qualification for become a CID Officer)
1. सीआईडी ऑफिसर बनने हेतु उम्मीदवार को सर्वप्रथम भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
2. उम्मीदवार को बारहवीं कक्षा (12th class) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
3. अगर कोई उम्मीदवार एक उच्च स्तर शामिल होना चाहता है, तो उसके लिए
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में
स्नातक (Graduation) स्तर की पढ़ाई होनी आवश्यक है.
4. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, महिला और पुरुष दोनों ही इस परीक्षा के लिए
आवेदन कर सकते हैं.
CID ऑफिसर के लिए आयु सीमा
(Age Limit for become a CID Officers)
1. उम्मीदवार को 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए.
2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के उम्मीदवारों को 20 वर्ष
से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
3. अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
CID अधिकारी परीक्षा के लिए प्रयास
(Attempts for CID Officer Examination)
1. जनरल से सम्बन्धित उम्मीदवार 4 बार प्रयास कर सकते हैं.
2. अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्ग की उम्मीदवारों के लिए कोई सीमा नहीं है।
3. अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार 7 बार प्रयास कर सकते हैं।
सीआईडी ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
(Selection Process for CID Officer)
1. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) और व्यक्तिगत
साक्षात्कार (personal interview) और शारीरिक प्रभावी टेस्ट (Physical
Effective Test) के आधार पर किया जायेगा.
2. सर्वप्रथम उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, उसके पश्चात उम्मीदवारों का
शारीरिक टेस्ट और जब उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेंगे
उसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जायेगा.
सीआईडी ऑफिसर परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न
(Exam Pattern of CID test)
1. सीआईडी परीक्षा प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा जाता है. आग 1 में 200 अंको का प्रश्न
पत्र आता है और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए पुरे 2 घण्टे का समय दिया जाता है.
2. भाग 2 में 400 अंकों का प्रश्न पत्र आता है, जिसके लिए आपको पूरे 4 घण्टे का समय
दिया जाता है. और उसके बाद 100 अंको का इंटरव्यू (Interview) होता है.
कैसे करे तैयारी सीआईडी ऑफिसर बनने के लिये
(How to do preparation for become a CID Officer)
1. अगर आप चाहते हैं की आप एक सीआईडी ऑफिसर बनें तो उसके लिए।
सबसे पहले सीआईडी ऑफिसर की पूरी जानकारी प्राप्त करने उसके बाद
अपनी तैयारी शुरू करे.
2. सीआईडी ऑफिसर का काम बहुत ही कठिन होता है, इसलिए अगर आप ।
चाहते है सीआईडी बनना तो अपने आप को बचपन से मजबूत बनाकर रखे.
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए अपने दिमाग को बहुत तेज बनाना होगा,
24 घंटे आपका दिमाग खुला होना चाहिए अर्थात हमेशा आपके दिमाक ।
अपने काम के प्रति बाते चलती रहनी चाहिए.
4. अपनी अच्छी तैयारी के लिए सीआईडी से सम्बन्धित टीवी में आने वाले
नाटक देखें, उससे आपकी तैयारी अच्छी होगी.
5. अपने बोलने के तरीके को बदले अर्थात अपनी आवाज में थोड़ा बहुत
कड़ापन लाए.
6. अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने सीनियर्स की मदद लें, उनसे
जानकारी प्राप्त करें.