How To Become a Model / Model कैसे बने ?

How To Become a Model / Model कैसे बने?

बहुत सारे लोग मॉडल बनना चाहते हैं क्योंकि यह ग्लैमरस और आकर्षक ... अपने मॉडलिंग के लक्ष्य के बारे में और आप कैसे दिखना
मॉडल बनने के लिए तैयारी कैसे करे – Tips for Becoming a Model In Hindi. मॉडल्स के पास अद्भुत सुन्दर रूप और गज़ब का ...

आज के मॉईन वल्र्ड में युवाओं का क्रेज फैशन के प्रति काफी। बढ़ गया है। साथ ही इस इंडस्ट्री में हाल के वर्षों में काफी उछाल देखा गया है। यहां रोमांच के साथ-साथ तेजी से उन्नति करने के तमाम अवसर है। हालांकि पहले इस फील्ड में महिलाओं का ही यहा दबदबा होता था, लेकिन आज पुरुष माइल। भी इस फील्ड में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यदि आपका इरादा ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाना है, तो आपके लिए यहां काफी स्कोप है। सुंदर-सुंदर पोशाकों में खूबसूरत चेहरे जब दर्शकों के सामने आते हैं तो अपनी नपी-तुली चाल से रैम्प पर चलते हुए। उनके दिलों में उतर जाते हैं। फिर चाहे वे किसी फैशेन डिजाइनर के लिए मॉडलिंग कर रहे हों या किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लिए। रौशनी, चकाचौंध, नाम-पहचान और ग्लैमर से भरा मॉडलिंग का प्रोफेशन सभी को, खासकर युवाओं को शुरू से ही अपनी और काफी आकर्षित करता रहा है।


लेकिन इन दिनों दूसरे उद्योगों की फैशन शोज में बढ़ती रुचि के कारण आज उनके सामने बतौर करियर मॉडलिंग में ढेरों विकल्प हैं। न सिर्फ फैशन, बल्कि आज हर बड़ी कंपनी को अपने नए उत्पादों या सेवाओं को एंडोर्स करने के लिए खूबसूरत मॉडल्स की जरूरत होती है। नाम और पैसे के साथ-साथ इस क्षेत्र में मॉडल्स को घूमने और नए-नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है। नाम के साथ-साथ पैसा एक ऐसा फैक्टर है, जिसकी वजह से युवा मॉडलिंग की ओर आकर्षित होते हैं। वैसे भी पहले के मुकाबले अब मॉडल सिर्फ रैम्प तक सीमित नहीं है। टीवी कमर्शियल, प्रिंट एडवर्टाइजिंग, टीवी धारावाहिकों आदि के रूप में भी कई विकल्प मौजूद हैं।

एक मॉडल का क्या कार्य होता है।

मॉडलिंग का क्षेत्र ग्लैमर से भरपूर है, जिसमें आपको अलग-अलग जगहों पर जाने और नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है। मॉडलिंग के फील्ड में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर जाने-माने फैशन डिजाइनर के तैयार कपड़ों को प्रमोट करने का काम करना पड़ता है। यह फील्ड जरूर ग्लैमर से भरपूर और
रोमांचक है, लेकिन यहां चुनौती भी कम नहीं है। सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना होगा। वैसे, यहां भी प्रतिस्पर्धा कम नहीं है। इसलिए जबरदस्त स्टेमिना और धैर्य का होना जरूरी है।

मॉडल बनने के लिए कैसे करें शुरुआत?

मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर आप मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो आपको 12वीं के बाद ही इस दिशा में बढ़ जाना चाहिए। क्योंकि यहां किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यहां अपना भविष्य बनाने के लिए जरूरी है। कि लड़कियों की लंबाई 5.6 फुट और लड़कों की 5.10 फूट हो। इसके अलावा आपका चेहरा और रंग दोनों साफ होन। चाहिए तथा शरीर भी बिल्कुल फिट है। तभी आप रैम्प मॉडलिंग के बारे में सोचें। मॉडलिंग के क्षेत्र में उतरने से पहले आप स्कूल और कॉलेज के स्तर पर ही फैशन शोज और थिएटर में भाग लें। कम उम्र से ही फोटो शूट्स में भाग लेना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।।


मॉडल बनने के लिए क्वालिफिकेशन

एक अच्छा मॉडल बनने के लिए जरूरी है कि आपका चेहरा आकर्षक हो और दूसरों के समक्ष खुद को बेहतर तरीके से पेश करने की काबिलियत होम। मॉडल का लम्बा होना भी जरूरी है। फैशन इंडस्ट्री में महिलाओं की लम्बाई 5 फुट 7 इंच या इससे अधिक, वहीं पुरुष मॉडल की लम्बाई 6 फुट या उससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें गठीला बदन भी होना जरूरी है। मॉडल के लिए फोटोजेनिक होना आवश्यक है। इसके अलावा, रैंप पर कैटवॉक करने, एक्टिंग का ज्ञान होने के साथ कैमरा फ्रेंडली भी होना चाहिए।


मोडल बनने के लिए तालीम

इसके लिए कोई आधिकारिक तालीम फिलहाल मौजूद नहीं है।। बावजद इसके कुछ तालीम केंद्र या संस्थान है, जहां मॉडलिंग के क्षेत्र के साथ लंबे समय से जड़े नाम आपको माइलिग जगत से। रूबरू होने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह केंद्र मुख्य तौर। पर दिल्ली और मुंबई में हैं। ये केंद्र आपको युमिंग, पॅर्सनेलिटी डेवलपमेंट मेकअप टिप्स, कैमरा फेसिंग में तालीम मुहैया कराते। है। फैशन जगत में अपना नाम कमाने के लिए जरूरी है कि इन पाठ्यक्रमों के अलावा आपके मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े दूसरों लोगों के साथ संपर्क भी हों।

क्या मोडल बनने के लिए कोई फीस देनी पड़ती है?

पाठ्यक्रम के लिए यहां आपको 15 हजार रुपये तक
फीस देनी पड़ सकती है, जहां 2 महीने के पाठ्यक्रम के
लिए आपको 50 हजार रुपये तक देने पड़ेंगे।


क्या है जरूरी तैयारी?


इस फील्ड में एंट्री करने के पहले यह जरूरी है कि अपना एक पोर्टफोलियो कर लें। इसके लिए जरूरी है कि आप किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के पास जाकर अपनी कुछ अच्छी तस्वीरें खिंचवाई, ताकि आपका अच्छा पोर्टफोलियो तैयार हो सके। आप। इस पोर्टफोलियो को किसी एडवरटाइजिंग एजेंसी, जरूरत के मुताबिक मॉडलों को उपलब्ध कराने वाली कोऑर्डिनेटिंग एजेंसी या किसी फैशन डिजाइनर को देखकर अपनी मॉडलिंग की राह आगे बढ़ा सकते हैं। मॉडलिंग कई तरह की होती है। व्यापक तौर पर इसे रैप।


मॉडलिंग, टेलीविजन मॉडलिंग और प्रिंट मॉडलिंग बांटा जा सकता है। टेलीविजन मॉडलिंग: इसमें आपको मूवी कैमरों के सामने मॉडलिंग करनी पड़ती है। जिसका इस्तेमाल टीवी विज्ञापनों, सिनेमा, वीडियो, इंटरनेट आदि में किया जाता है। प्रिंट मॉडलिंग: इसमें स्टिल फोटोग्राफर्स मॉडल्स की तस्वीरें उतारते हैं, जिनका इस्तेमाल अखबार, ब्रोशर्स, पत्रिकाओं, कैटलॉग, कैलेंडरों आदि में किया जाता है। शोरूम मॉडलिंग: शोरूम मॉडल्स आमतौर पर निर्यातकों, गारमेंट निर्माता और बड़े रिटेलरों के लिए काम करते हुए खरीदारों के सामने फैशन के नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित करते हैं। रैंप मॉडलिंग: इसमें मॉडल्स को दर्शकों के सामने गारमेंट्स व एसेसरीज प्रदर्शित करनी होती है। यह प्रदर्शनी, फैशन शो या किसी शोरूम की बात भी हो सकती है। रैंप मॉइल की खड़े होने, चलने की शैली और बॉडी लैंग्वेज बेहतर होनी चाहिए।


जॉब्स की संभावनाएं

मॉडलिंग की दुनिया में आप उत्पाद एडवर्टाइजिंग से लेकर लाइव फैशन शोज, म्यूजिक वीडियो, गार्मेट फेयर्स और टीवी धारावाहिकों या फिल्मों में काम कर सकते हैं। इस उद्योग जगत में लंबे
समय तक बने रहने के बाद जब आप कॉफी अनुभवी हो जाते हैं तो अपना स्कूल, केंद्र या संस्थान भी खोल सकते हैं, जहां मॉडल बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। अनुभवी मॉडल्स चाहें तो अपनी मॉडल को ऑर्डिनेटिंग एजेंसी भी शुरू कर सकते हैं।



वेतन की संभावनाएं


शुरुआत में आपको प्रति शो 5 से 10 हजार रुपये
मिल सकते हैं। वैसे यह शो के स्तर व ब्रांड पर
भी निर्भर करता है। वहीं अनुभव के साथ यह बढ़
कर 50 हजार रुपये प्रति शो तव इंच सकता है।


प्रमुख संस्थान एवं उनकी वेबसाइट।


देश में कई मॉडलिंग एजेंसियां हैं, जिन्होंने मॉइल को-ऑनिटिंग। की अपनी भूमिका को बराते हुए मॉडल्स को प्रशिक्षित करने का काम शुरू किया है। इनमें प्रमुख रूप से फेस 1, ओजोन मॉइल्स मैनेजमेट एलीट मॉडल मैनेजमेंट इंडिया, कैटवाक, ग्लिट्ज, प्लटिनम मॉडल्स, ग्लैडरैग्स मीडिया, दी रैम्प आदि शामिल हैं। सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, दिल्ली ग्लैडरैग्स मीडिया लिमिटेड, मुंबई

मेहर भसीन एकेडमी, दिल्ली
आर के. फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली।
ग्लिट्ज मॉडलिंग एजेंसी एंड एकेडमी, दिल्ली।