How to become a Air Hostess
एयर होस्टेस कैसे बनें
|
एयर होस्टेस in Hindi, कैसे 12 वीं के बाद विमान परिचारिका नौकरी के ... Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Delhi/NCR. |
एयर होस्टेस, यह नाम सुनते ही आपके मन में एक
प्लेन, और उसमे जाते हुए लोग और वे सुन्दर लड़कियां
जो विमान पैसेंजर्स का स्वागत करती है. उन लड़कियां
की इमेज आपके दिमाग में जरूर आती होगी. यदि आप
इन सब चीजों को सोचते है. और आप भी आसमान की
ऊंचाइयों को छूना चाहते है.
तो आप अब सोचने में अपना कीमती समय व्यर्थ ना
करे, बल्कि आपने एयर होस्टेस के सपने को साकार
कीजिये. आजकल एविएशन इंडस्ट्री काफी तेज गति से
विकास कर रही है. जो हर वर्ष उन्यादा से ज्यादा
करियर अवसर आपको प्रदान कर रही है।
वर्तमान समय में कई लड़कियों का सपना एयर होस्टेस
बनने का होता है. एयर होस्टेस प्रोफेशनल जॉब्स में से
ही एक है. यह जॉब जितनी आसान लगती है. उतनी हैं।
नहीं. ज्यादातर गर्ल्स सोचती है. कि एयर होस्टेस में
सिलेटे लड़कियां नयी-नयी जगहों पर घूमती है, और
अच्छा मेकअप करके सभी पैसेंजर्स का मुस्कान के साथ
स्वागत करती है. इस वजह से आजकल लड़कियों में
एयर होस्टेस बनने का क्रेज काफी बढ़ रहा है.
एयर होस्टेस की जॉब आसान जॉब नहीं है. इसमें अलग-अलग तरह के पैसेंजर्स की
सुविधा का ध्यान रखकर उनके साथ हमेशा पैर और मुस्कान के साथ पेश होना
वास्तव में काफी चुनौतीपूर्ण काम है. इनमें उन इमरजेंसी में भी तरह-तरह की
परिस्थितियों को भी संभालना होता है. यदि आप ये जिम्मेदारियां संभाल सकती है.
तो ही आप इस प्रोफेशन को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं.
पूरे भारतवर्ष में ऐसे कई सारे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है. जो एयर
होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग देते है. परन्तु एयर होस्टेस में
सिलेक्शन के लिए ट्रेनिंग के साथ-साथ आपका सुंदर दिखना
तथा स्वस्थ होना सबसे महत्वपूर्ण है।
एयर होस्टेस बनने के लिए आयु सीमा
(Age limit for Air Hostess)
विमान परिचारिका (Air Hostess) में भर्ती
के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच
होनी आवश्यक है. इस आयु सीमा के अंदर
ही उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा या
स्तानक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो.
- एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास होना आवश्यक होता है
- आपको दो या दो से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है इसके लिए साथ-साथ जो आप शब्द कह रहे हैं उन शब्दों का उच्चारण सही और सटीक होना चाहिए तथा इंग्लिश बोलना वह समझने में आपको निपुण होना चाहिए
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए
- फेस का कलर साफ व सुंदर होना चाहिए
- इंडियन पासपोर्ट होना अनिवार्य है
- इसमें गर्ल्स की हाइट के अनुसार ही हेल्थ ही होनी चाहिए
- फिजिकल फिट होना अनिवार्य है
- प्लीजेंट पर्सनैलिटी होनी चाहिए
- परिस्थिति चाहे कितनी भी कठिन क्यों ना हो धैर्य रखने में सक्षम होना चाहिए
- आपकी लंबाई कम से कम 5.7 सेमी होनी चाहिए तथा आंखों की रोशनी 6/6 होना अनिवार्य है
- एयर होस्टेस बनने के लिए आप की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए
आपकी फिजिकल ऑपरेशन भी इस जॉब में काफी मायने रखती है इसलिए फिजिकल ऑपरेशन में भी आप पूरा ध्यान दें।
एयर होस्टेस वेतन (Air Hostess Salary)
एयर होस्टेस में करियर के साथ-साथ अच्छा वेतन भी मिलता है. एयर होस्टेस
में आप किस विमान सेवा के लिए काम कर रहे है. आपका वेतन उसी पर
जिर करता है, वैसे तो एयर होस्टेस फील्ड में आपको 16.000 से 25,000 रु.
तक वेतन मिलता है. लेकिन यदि आप एयर होस्टेस अनुभवी है, तो आप ।
75000 रुपए. तक कमा सकते है. तथा विदेशी एयरलाइंस कंपनियों अपने ।
कर्मचारियों को 25 लाख से 3 लाख रु. तक का मासिक वेतन प्रदान करती और
भारत के प्रमुख एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
(Air Hostess Training Institute in India
Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
All India Institute of Aeronautics, Dehradun
3. Kingfisher Training Academy (KTA), Mumbai
Air Hostess Academy (AHA) (multiple cities)
Frankfinn Institute of Air Hostess Training (multiple cities)
Aptech Aviation and Hospitality Academy
Universal Aviation Academy (UAA) Chennai
Jet Aviation Academy
9. Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA)
10. Wings Airline Academy
एयर होस्टेस के लिये कुछ सर्टिफिकेट कोर्स
(A certificate course for Air Hostess)
1. Air Hostess training (certification)
2. Cabin Crew/Flight attendant (certification)
3. Flight Purser (certification)
4. Aviation Management and Hospitality (certification)
5. Aviation Customer Service (certification)
6. Airlines Hospitality (certification)
7. Hospitality and Air travel Management (certification)
8. Airline Passenger Service (certification)
एयर होस्टेस के लिये कुछ डिप्लोमा कोर्स
(Some diploma courses for air hostess)
1: Diploma in Air Hostess training
2. Diploma in Cabin Crew/Flight Attendant training
3. Diploma in Aviation and Hospitality Management
4. Diploma in Aviation Customer Care
5. Diploma in Hospitality and Travel Management
PG Diploma in International Airline and Travel Management
7. Diploma in Travel, Hospitality and Tourism Management
एयर होस्टेस के लिये कुछ डिग्री कोर्स
(Some Diploma Courses for Air Hostess)
1. Sc. in Air Hostess training
2. Sc. Aviation
3. Bachelor of Hospitality and Travel Management
4. Bachelor of Travel and Tourism Management
Management
5. Degree in International Airline and Travel
एयर होस्टेस में करियर
(Air Hostess Careers)
यदि आपका सपना एयर होस्टेस बनने का है. या
आप एयर होस्टेस फील्ड में इंटरेस्ट रखती है. तो
यह बात आवश्यक है कि आप लम्बे समय तक
काम करने में सक्षम हो, यदि कोई विमान पैसेंजर
आपसे कोई प्रश्न बार-बार पा रहा है, तो आप
उसके हर प्रश्न का उत्तर विनेम से दे. वर्तमान में
होने वाले हर दिन निजीकरण व विदेशी सहयोग में
होने वाली वृद्धि के कारण एयर होस्टेस के लिए
भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है. आजकल कई
एयरलाइन कंपनी अपने व्यापार में तेजी बना
रही हैं. इस कारणवश आज एयर होस्टेस की मांग
काफी तेज गति से बह रही है।
यदि आपने एयर होस्टेस का कोर्स पूरा कर लिया तो
आप कई सरकारी व् प्राइवेट एयरलाइंस जैसे एयर
इंडिया, किंगफिशर, इंडियन एयरलाइंस, स्पाइसजेट,
सहारा, जेट एयरवेज, ब्रिटिश एयरवेज में रोजगार के
लिए अप्लाई कर सकते है.