How To Become A Navy Officer / नेवी ऑफिसर कैसे बने ?

How To Become A Navy Officer / नेवी ऑफिसर कैसे बने ?
नेवी ऑफिसर कैसे बने? ... इसी क्रम में Indian Navy Officer के रूप में प्रकाशित Vacancies पर नजर डाली जा सकती है।
How To Become A Navy Officer / नेवी ऑफिसर कैसे बने ?
नेवी ऑफिसर कैसे बने? ... इसी क्रम में Indian Navy Officer के रूप में प्रकाशित Vacancies पर नजर डाली जा सकती है।

आज देश के युवाओं के सामने कैरियर में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों की नौकरी उनको सबसे ज्यादा लुभाती है इस क्रम में इंडियन नेवी ऑफिसर के रुप में प्रकाशित वैकेंसी पर नजर डाली जा सकती है रिक्तियों से संबंधित यह सूचना Executive Branches के तहत Short Servies Commission (SSC)के लिए जारी की गई है Pilot के रूप में सिर्फ पुरुष जबकि Observer के रूप में  Male, Female दोनों ही  आवेदन कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता
किसी भी फैसिलिटी से 60 प्रीतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट पास करके आवेदन कर सकते हैं लेकिन 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स विषय के रूप में पढ़ा होना अनिवार्य है सीपीएल होल्ड Commercial Pilot Licence ( CPL Holder ) अभ्यार्थियों के पास डीजीसीए (DGCA INDIA) द्वारा जारी वर्तमान सीपीएल होना है इसकी वेबसाइट है www.dgca.nic.in


आयु सीमा
इन पदों के लिए सामान्य आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 19 और अधिकतम 24 वर्ष आधारित है सीपीएल होल्डर अभ्यर्थियों के लिए आयु 19 से 25 वर्ष होनी चाहिए
  
चयन प्रक्रिया
चुने गए अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके लिए कुछ महीनों की तिथि निर्धारित की जाती है इस बाबत कि अधिकारी अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है किसी भी इंटरव्यू के लिए 5 दिन की अवधि होती है जिसके तहत स्टेज 1 की अवधि 1 दिन और दूसरी स्टेज की अवधि 4 दिन होगी स्टेज 1 के तहत इंटेलिजेंट टेक्स्ट पिक्चर परसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन के लिए अभ्यर्थियों को तैयार रहना होगा जबकि स्टेज 2 के तहत Psychological Test, Group Tesk Test और Interview से रूबरू होना होगा State की सफलता के बाद ही Stage के लिए बुलाया जाएगा दोनों चरणों में सफल पायलट के उम्मीदवार को Pilot Aptitude Battery Test (PABT) और ऑब्जर्वर के उम्मीदवार को Aviation Medical Examination से भी गुजरना होगा


शारीरिक मापदंड
पुरुषों की न्यूनतम लंबाई सैनी और महिलाओं की शादी होनी चाहिए लंबाई के अनुसार ही भजन अथवा पैरों की बनावट का होना जरूरी है दृष्टि भी निर्धारित मापदंडों  के अनुसार होना चाहिए


आवेदन कैसे करें
इन पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था है इस बाबत संबंधित वेबसाइट पर पर्याप्त दिशा निर्देश दिए गए हैं वेबसाइट पर जाकर ऑफिसर एंट्री के तहत अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित दस्तावेजों के साथ उसका प्रिंट आउट पोस्ट बॉक्स नं. 02 सरोजिनी नगर, नई दिल्ली - 110023 के पते पर भेज दे वेबसाइट www.Nausena-Bharti.nic.in