How To Become A Become IPS Officer/ IPS ऑफिसर कैसे बने- www.divyaacademy.tk


How To Become A Become IPS Officer/ IPS ऑफिसर कैसे बने
 IPS Officer Banane Ke Liye Kya kare, IPS Officer Banane ka Tarika, IPS Kaise ... आईपीएस ऑफिसर बनना कई student का सपना होता है और वो शुरू से ... IPS ke liye Physical Requirements: .... Sign up Now and Get Daily Email Delivery Message of Internet and Mobile Tips Update From This Website.
How To Become A Become IPS Officer/ IPS ऑफिसर कैसे बने
आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने इसके लिए कैसे पढाई करे ? ... की आईपीएस ऑफिसर बन जाये ,(How to become an IPS in india information in ... 

भारतीय पुलिस मे क्लास वन ऑफिसर यानी की IPS बनाने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना होता है  UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस एग्जाम को कंडक्ट करती है  हर साल लाखो उम्मीदवार इस एग्जाम मै बैठते है, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही फाइनल सेलेकशन होता है. इस लिए अगर आप IPS बनना  चाहते है तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए।

शैक्षित योग्यता
भारत  / नेपाल / भूटान के ग्रजुएट उम्मीदवार IPS एग्जाम मै बैठ सकते है.
उम्मीवार की उम्र  21-30 साल के बीच मै होनी चाहिए  SC / ST श्रेणी के
उम्मीदवारो को 5 साल की छुट दी जाती है.

शारीरिक योग्यता
लम्बाई - (Gerenal Category) पुरूष उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम  165 सेंटीमीटर और
 (SC/ ST/ OBC Category) पुरूष उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए
वही (Gerenal Category)  महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 150 सेंटीमीटर
 (SC/ ST/ OBC Category) महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 145 सेंटीमीटर
होनी चाहिए 
चेस्ट / छाती : पुरूष के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर और महिलओ
के लिए कम से कम  79 सेंटीमीटर होनी चाहिए

EYE SIDE  :  स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या  6/9 होना चाहिए
कमजोर आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए |

एग्जाम : IAS, IFS, IPS, IRS तथा अन्य  प्रशासनिक पदो की नियुक्ति के लिए UPCS
द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना होता है. इस एग्जाम
के दो चरण होते है 1. प्रिलिमनेरी एग्जाम  2. मेन एग्जाम

प्रिलिमनेरी एग्जाम
1. प्रीलिम्स एग्जाम :   इसमे 200-200 अंको के दो पेपर होते है. दोनों ही पेपर मै
Objective टाइप के सवाल (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
पुछे जाते है|

             पहला पेपर: 200 अंको के इस पेपर मै राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र गवर्नेस  (संविधान, पोलिटीकाल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), आर्थिक और   सामाजिक विकास (सस्टेनेबल डेवल पमेन्ट, गरीबी, जनसंख्या) इन्वायरमैन्टल इकोलोजी, बायो-दायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से Objective सवाल पुछे जाते हैं. इस पेपर को अटेम्प्ट करने के लिए समय सीमा 2 घंटे हैं |


ओफ़्सनल सब्जेक्ट
उम्मीदवार एग्रीकल्यर एनिमल हस्वेंड्री और बेटनरी साइंस मानवविज्ञान वॉटनी केमिस्ट्री सिविल इंजीनियरिंग कॉमर्स और एकाउंटेसी इकनॉमिक्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भूगोल भूविज्ञान इतिहास लॉ मैनेजमेंट मेकेनिकल इंजीनियरिंग मेडिकल सांइस फिलॉस्फी फिजिक्स पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्ट्रीय संबंध मनोविज्ञान पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सामाजशास्त्र स्टेटस्टिक्स जूलाॅजी और भाषा( असमिया बंगाली बोड़ों डोगरीगुजराती हिंदी कन्नड़ कश्मीरी कोंकणी मैथिली मलायालम मणिपूरी संथाली सिन्धी तमिल तेलुगु उर्दु और अंग्रेजी) में से किसी एक का चुनाव बतौर ऑप्शनल सब्जेक्ट कर सकते हैं 

इंटरव्यू:

इंटरव्यू:  मेन एग्जाम क्लियर करने के वाद उम्मीदवारो को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है यह इंटरव्यू लगभग 15 मिनट का होता है उम्मीदवार का इंटरव्यू एक पैनल के सामने होता है इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है मेरिट लिस्ट जाते है. UPSC एग्जाम क्लियर करने के अलावा स्टेट PSC एग्जाम पास करके भी IPS ऑफिसर बना जा सकता है. स्टेट लेवल का एग्जाम पास करने के बाद S P बनने में 8 से 10 साल का समय लगता है 

ट्रेनिंग

ट्रेनिंग चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है. भावी पुलिस अधिकारियो को भारतीय दंड सहिता स्पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है.

 

(नोट: यह जानकारी UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर है. विस्तृत जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियन बेवसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं.
UPSC इग्जाम के लिए कोई भी Apply कर सकता है

Apply करे Online Now