How to Become a Sub-Inspector? – [Hindi] - Divya Academy | पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब इंस्पेक्टर कैसे बने.

How to Become a Sub-Inspector? – [Hindi] - Divya Academy |    पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब इंस्पेक्टर कैसे बने.
police-sub-inspector-2018-how-to-become-police-sub-inspe...  Police Sub-Inspector Exam Tips-2018 आज के युग में अधिकांश युवा वर्ग पुलिस विभाग में सम्मिलित होने का प्रयास करते है। पुलिस कि भर्ती हेतु तैयारी तो सभी करते है, परन्तु यह सफलता कुछ लोगो प्राप्त होती है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Police Sub-Inspector) को ...
How to Become a Sub-Inspector? – [Hindi] - Divya Academy | पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब इंस्पेक्टर कैसे बने.

पुलिस सब इंस्पेक्टर शैक्षणिक योग्यता

Police sub inspector educational qualification


पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
स्नातक (Gautaulo)) न। अनिवार्य है. अतः उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही सब इंस्पेक्टर
परीक्षा में भाग ले सकता है.


पुलिस सब इंस्पेक्टर आयु सीमा

(Police Sub Inspector Age Lault)


पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए (For SC/ST solutions)
पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की आयु छूट निर्धारित की गयी है. । ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए (For OBC Candidates) पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की आयु छूट निर्धारित की गयी है.

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं उन्ही उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र सत्यापन
अथार्थ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया
जाता है

सब इंस्पेक्टर शारीरिक दक्षता टेस्ट

(ShInspector Pitical tefeauty Test)


पुरुष उम्मीदवारों के लिए (For Male Candidates)
दौड़ (Race) 6 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर (100 mtrs)
लंबी कूद (Long Jump) 3 चांस में 80 मीटर
उच्ची कूद (High Jump) -3 चांस में 15 मीटर
महिला उम्मीदवारों के द्वीप (or aale Candidates)
दौड़ (Race) -4 मिनट 30 सेकंड में 800 मीटर (800 mtrs)
लंबी कूद (Long jump) 3 चांस में 3.25 मीटर्स
उच्ची कूद (High Jump) -3 चांस में 1 मीटर

पुलिस सब इंस्पेक्टर शारीरिक योग्यता

Police sub inspector physical fitness

ऊंचाई (Height)

पुलिस में भर्ती हेतु संशोधन के अनुसार सामान्य वर्ग में पुरुष उम्मीदवारों के लिए
172 सेमी. कद, जबकि आरक्षित श्रेणियों के पात्र उम्मीदवारों के लिए नवीनतम
आरक्षण नीति के अनुसार 169 सेमी. कम से कम शारीरिक मानक तय किये गए है ।

छाती (Chest)

बिना फुलाये छाती में 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए. इसके ।
अलावा आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी बिना फुलाए और 85 सेमी फुलाकर तय की।
गई है। महिला उम्मीदवारों के मामले में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेटी. जबकि
आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है। सभी पात्र उम्मीदवारों को ।
शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा, जो अधिकतम 15 अंकों की होगी।

( पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए शारीरिक सहनशीलता की जांच )

( Investigation of physical tolerance for recruitment of police sub inspector )


इसमें पुरुष उम्मीदवार में टेस्ट दौड़ 5 किमी. और पूरा करने का समय 25 मिनट होगा। महिला उम्मीदवार को टेस्ट दौड़ 2.5 किमी. और पूरा करने का समय 15 मिनट होगा। भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी पास झ । लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, और प्रत्येक प्रश्न 0.50) एक । का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाए। हीरो का समय 90 मिनट होगा। परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाएगा।



पुलिस सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया

( Police sub inspector selection process )


सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा
(Sub Inspector Written Exam)
पूर्वप्रथमा उम्मीदवार । लिखित। Gall के लिए बुद्ध जन्॥ ३ जो उन्मदवार
इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण । जाते हैं उन्हें ॥ वाली परीक्षाओं के
लिए आमंत्रित किया जाता है.

Apply online कैसे करे?

आप इस वेबसाइट के जरिये अलग अलग राज्यों की ओफ्फिसिल वेबसाइट सर्च करके उसमे रिक्रूटमेंट अप्लाई कर सकते हैं या आप गूगल में आपके राज्य का नाम के साथ पुलिस लिख के सर्च कर सकते हैं