दोस्तो हमे कमेंट में जरुर बताये। इन सवालों में से आपके सोचे हुये कितने जवाब सही थे और कितने गलत।
वह कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखा कर चलती है?
Unknown
May 19, 2018
वह कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखा कर चलती है?
सवाल
रोहन के पिता के चार बेटे है।
पहले का नाम पच्चीस पैसा।
दूसरे का नाम पच्चीस पैसा ।।
तीसरे का नाम पछत्तर पैसा ।
चौथे का नाम बताइए?
जवाब
रोहन के पिता का
पांचवा बेटा खुद रोशन है।
सही जवाब है" रोहन
सवाल
मनुष्य की आँखें हमेशा
शरीर के किस अंग को
देखा करती है?
जवाब
मनुष्य की आँखे हमेशा नाक को देखा करती है।
लेकिन दिमाग उसे नजर अंदाज कर देता है।
इसलिए सही जवाब है नाक
सवाल
एक 10 फीट चौड़ी सड़क है।
और एक दो ट्रक वाले
आमने सामने से आ रहे हैं।
तो वो कैसे क्रॉस करेंगे
जवाब
10 फीट चौड़ी सड़क पर आमने ।
सामने दो टूक वाले मनुष्य आ रहे है।
ट्रक नहीं आ रही।
इसलिए आसानी से क्रॉस कर पाएंगे
ट्रक नहीं आ रही।
सवाल (4)|
ऐसी क्या चीज है । जिसके पास Head भी है।
Tail भी है। पर Body नहीं है
जवाब
सिक्का मैच से पहले टॉस होता है वह वाला) जिसमें
एम्पायर कैप्टन से पूछता है।
हेड या टेल
सवाल
ऐसी क्या चीज है,
जो ऊपर की तरफ भी जाती है, और नीचे की तरफ भी जाती है।
फिर भी एक ही सामने रहती है
जवाब
सीढ़ी(Stairs) जो ऊपर । और नीचे की तरफ जाती है।
फिर भी एक ही सामने रहती है।
सवाल
यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता
में दौड़ रहे हैं । और आपने दूसरे नंबर
के प्रतिभागी को पीछे किया,
तो अब आप कौन से नंबर पर हैं
जवाब
आप सोच रहे हैं पहला नंबर,
लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे
किया है। पहले वाले को नहीं ।
इसलिए सही जवाब है दूसरे नंबर पर
सवाल
ऐसी कोनसी चीज़ है ।
जिसे आदमी छुपा कर चलता है।
और औरतें दिखाकर चलती है।
जवाब
पर्स
महिलाओं पर्स हाथ में लटका
के चलती है और पुरुष जेब में।
सवाल
वह कौन सा जीव है। जो न ही भोजन करता है।
और ना ही पानी पीता है
जवाब
जुगनू एक ऐसा जीव है। जो न ही भोजन करता है।
और ना ही पानी पीता है। सही जवाब है जुगनू
सवाल
अंग्रेजी में one से लेकर Hundred तक कितनी
बार A आता है
जवाब।
अंग्रेजी में One से लेकर Hundred
तक एक बार भी A नही आता है
अगर यकीन नहीं तो one से
Hundred तक चेक कर लो ।।
दोस्तो हमे कमेंट में जरुर बताये। इन सवालों में से आपके सोचे हुये कितने जवाब सही थे और कितने गलत।