फेसबुक का रंग नीला ही क्यों होता है? Divya Academy

फेसबुक का रंग नीला ही क्यों होता है? 


दरअसल फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइडं नामक आँखों का रोग है जिस कारण वह लाल व हरा रंग देखने में कठिनाई होती है। यहीं कारण है कि उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा है। तो चलिए आपको फेसबुक से जुडी कुछ अन्य ...
दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं होगा जहां फेसबुक का इस्‍तेमाल न किया जाता हो। सभी लोग अपने दोस्‍तों या फिर परिवार के सदस्‍यों से बातचीत करने के लिए फेसबुक का ही सहारा लेते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को शायद इस बात की ...


दोस्तों आज । हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे।  IQ  टेस्ट सीरीज का यह



सवाल
अगर 2. मुर्गी 22 दिन में 2 अंडे देती है।
तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देती है?

अगर 2. मुर्गी 2 दिन
में 2 अंडे देती है तो
200 मुर्गी 200 दिन ।
में 20000 अंडे देगी ।

सवाल
कौन सी चीज है, जो सिर्फ बढ़ती जाती है,
कभी घटती नही?

उम्र आयु)
ही वो चीज है, जो बढ़ती जाती है।
कभी घटती नही


सवाल
नोकिया के लोगों में जो दो लोग हाथ मिलाते हैं,
वो हाथ महिला पुरुष या किसके है

। नोकिया के लोगो में जो ।
दो लोग हाथ मिलाते हैं यह फिनलैंड के दो मॉडल्स के हाथ है,
एक हाथ पुरुष का है, और दूसरा हाथ छोटे बच्चे का है।


सवाल
हर लड़की के पास एक ऐसी चीज होती है, जिसका
इस्तेमाल वो लड़को को आकर्षित करने के लिये
करती है

मीठी वाणी
यानी बोलने का तरीका, लड़की अपनी मीठी और तीखी।
वाणी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है


सवाल 5
एक केक में सिर्फ कट लगाकर, ज्यादा से ज्यादा कितने टुकड़ो में काटा
जा सकता है?

टुकड़ों में
पहला कट जब लगाएंगे तो 2 टुकड़े होंगे,और दूसरा कट
जब लगाएंगे तो + टुकड़े होंगे, और तीसरा कटे हम तिरछा लगाएंगे
तो जैसे कुल 8 टुकड़े होंगे,


सवाल

फेसबुक का रंग नीला ही क्यों होता है?

 

फेसबुक के संस्थापक मार्क

जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंड नाम का आंखों का रोग है,

जिस कारण वो लाल और हरा रंग आसानी से नहीं देख पाते इसलिए

उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा।



सवाल
एक महिला का परिचय देते हुए एक पुरुष बोला,
उसकी माता मेरी सास की इकलौती पुत्री है। उस पुरुष का उस महिला
से क्या सम्बन्ध है ।

दोनों के बीच
बाप बेटी का संबंध है ।



दोस्तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं । इनमे से किसने आपके सोचे हुए जवाब सही थे और कितने । गलत।