How To Become a Software Engineer / Software Engineer कैसे बने

How To Become a Software Engineer/ Software Engineer कैसे बने 


HomeComputer tipsसॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ... बनने के लिए क्या करे, How to become a software engineer in Hindi.
क्या है सॉफ्टवेर इंजीनियर , एक बेहतर Software Engineer बन्ने के ... कैसे एक सॉफ्टवेर इंजिनियर बने (How to Become Software Engineer in ...


सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ये वीडियो के टाइटल से ही आप समझ गए होंगे, कि हम किस विषय के बारे में बात करेंगे. सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग करने के लिए 12वि क्लास में कौन सा विषय लेना होता हैं और कौन सी एग्जाम देनी पड़ती हैं ये सारी जानकारी इस विडियो। में हम आपको बताएँगे।

सॉफ्टवेर इंजिनियर यांनी की जो सॉफ्टवेर बनाता है. और सॉफ्टवेर भी कई प्रकार के होते हैं. अभी आप ये विडियो देख रहे हैं, ये वीडियो बनाने में भी मैंने एक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया होगा। आज हर तकनीक से जुड़ी चीजें सॉफ्टवेर द्वारा ही बनाई गयी हैं, आपको पता ही नहीं होगा की जो आपने कपड़े पहने हैं वो भी सॉफ्टवेर से ही डिजाईन किये जाते हैं। तो मेरा कहने का मतलब हैं सॉफ्टवेयर किसी भी प्रकार का हो सकता है।


कैसे करें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग?
(How To Software Engineering?)

सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर से जुड़ी चीजों की समझ होनी चाहिए और सबसे बड़ी बात आपको इस फिल्ड में इंटरेस्ट भी होना चाहिए। अगर आपका कोई फ्रेंड या फैमिली मेम्बर आपको जबरदस्ती से आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने को कहे तो कदापि हा न करे इन सब लोगों की बातों में आकर आपको डीग्री
तो मिल सकती है, लेकिन आप एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन पाएंगे। क्योंकि सॉफ्टवेर इंजिनियर को अपने दिमाग में चल रहे काम को प्रोग्राम के रूप में कंप्यूटर को समझना होता हैं और ये एक बड़ा मुश्किल काम होता है। तो प्लीज बिना इंटरेस्ट के इस फील्ड में न जाये|


सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होती हैं जो की आप 12वि क्लास के बाद दे सकते हैं जैसे की JEE JEE, JEE ADVANCE,AIEEE,NAT,GAT, जैसी कई एग्जाम होती हैं। जिनसे आप इंजीनियरिंग में एडमिशन पा सकते हैं। और यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप को 12वि क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स ये तीन सब्जेक्ट लेना आवश्यक


एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्या काम होता है?

(What is the purpose of a software engineer?)

जैसे की मैंने पहले इस विडियो में आपको बताया की एक सॉफ्टवेर इंजीनियर का मुख्य काम सॉफ्टवेर बनाना हैं लेकिन इसके अलावा भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कई काम भी होते हैं, जैसे की सॉफ्टवेर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस, मोबाइल ऐप्स डेवलपमेंट आदि।


1.प्रोग्रामिंग कंप्यूटर या मोबाइल के लिए जब कोई सॉफ्टवेर बनाते हैं तो वह प्रोग्रामिंग में बनाया जाता हैं जैसे C, C++, JAVA आदि और यदि आप एक सफल प्रोग्रामर बनना चाहते हैं तो किसी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर अच्छी कमांड करना सीखना होगा|

2.सॉफ्टवेर टेस्टिंग: एक सॉफ्टवेर इंजिनियर थोड़े वर्षों के अनुभव के बाद इस फील्ड में आगे बढ़ सकता है।

3.फ्रीलांसर: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी भी कम्पनी में काम न करके घर बैठे भी फ्रीलांसिंग जॉब कर सकता है। जिसमें उसको अपने क्लाइंट्स के लिए घर बैठे काम करना होता है।

4.सॉफ्टवेर डेवलपमेंट: एक सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग का मुख्य काम सॉफ्टवेयर बनाना होता है। वह किसी कंपनी या क्लाइंट के लिए। सॉफ्टवेयर बनाकर देता है जिसके जरिये उसे अच्छी इनकम प्राप्त होती है।