How To Become a Income Tax Officer / आयकर Officer कैसे बनें

How To Become a Income Tax Officer / आयकर Officer  कैसे बनें
आयकर अधिकारी कैसे बने (How to become an Income Tax Officer) –. वर्तमान में 100% में से कम से कम 75% लोगो का सपना ...
How to Become Income Tax; Inspector (Central Excise); Inspector (Preventive Officer); Inspector (Examiner); Inspector; Assistant Enforcement .

इसलिए इस Blog में हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से सम्बंधित वे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे. जो आपको इनकम टैक्स अफसर बनने में मदद। करेगी. इनकम टैक्स या आयकर भारत सरकार का एक मुख्य राजस्व सौत (revenue sources) है। जिसका कामकाज केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी CBDT) देखता है। जहाँ पर आपके मन में प्रत्यक्ष करों के संग्रह। और प्रोसेसिंग का प्रश्न आता है, आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) का इसमें अहम योगदान रहा। है.

वर्तमान में 100% में से कम से कम 75% लोगों का सपना इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का होता है, क्योंकि हमारे समाज में आयकर अधिकारी को एक अलग ही सम्मान दिया जाता है. इसके साथ-साथ इस फील्ड में एक बेहतरीन करियर भी है. यदि आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है, तो इससे पहले आपको इस फील्ड से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।

इसलिए इस विडियो में हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से सम्बंधित वे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे. जो आपको इनकम टैक्स अफसर बनने में मदद। करेगी. इनकम टैक्स या आयकर भारत सरकार का एक मुख्य राजस्व सौत (revenue sources) है। जिसका कामकाज केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी CBDT) देखता है। जहाँ पर आपके मन में प्रत्यक्ष करों के संग्रह। और प्रोसेसिंग का प्रश्न आता है, आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) का इसमें अहम योगदान रहता है.

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) हर वर्ष आयकर विभाग में अधिकारियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा। आयोजित करता है. यह परीक्षा एसएससी सीजीएल की होती है. इसमें भाग लेने के लिए के पास निम्न
योग्यता होनी आवश्यक होती है. ये योग्यताएं निम्न प्रकार है.

एसएससी सीजीएल शैक्षिक योग्यता
(Education qualification for SSC CGL)

कर्मचारी चयन आयोग (कर्मचारी चयन आयोग) CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) परीक्षा में
भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री अथार्थ स्नातक पास होना अनिवार्य है.

एसएससी सीजीएल आयु सीमा
(Age Limit for SSC CGL)

एसएससी सीजीएल परीक्षा में भाग लेने के लिए
उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए

SSC CGL आयु छूट।
(Age Relaxation for SSC CGL)

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तथा पीडब्ल्यूडी (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की आयु छूट age relaxation) है.

SSC CGL के लिए शारीरिक परीक्षण
(Physical Test for SSC CGL)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए
(For Male Candidates)
1. ऊंचाई (Height) 157.5 सेमी।
2. चेस्ट फुलाया हुआ (Chest) 81 सेमी
3. सहनशक्ति टेस्ट (Endurance test) इसमें
उम्मीदवार को पैदल चलकर 15 मिनट में 1600
मीटर की दूरी व् साइकिलिंग करते हुए 30 मिनट में
8 Km की दूरी तय करनी पड़ती है।

महिला उम्मीदवारों के लिए
(For Female Candidates)
1.ऊंचाई (Height 152 सेमी
2.वजन 48 किलो
3. सहनशक्ति टेस्ट (Endurance test) इस टेस्ट
में महिला उम्मीदवार को पैदल चलकर 20 मिनट
में 1 किमी की दूरी व् साइकिलिंग करते हुए 20
मिनट में 3 km की दूरी तय करनी पड़ती है।