How To Become a Nurse / नर्स कैसे बनें
हम सभी लोगों का अपना एक लक्ष्य होता है. और सभी लोगों का इंटरेस्ट अलग-अलग फील्ड में होता है. किसी का इंजीनियरिंग में, किसी का पुलिस या डिफेन्स में, तो किसी का मेडिकल में. सभी फील्ड अपनी-अपनी जगह महत्वपूर्ण होते है. हम किसी भी फील्ड को छोटा या बड़ा नहीं कह सकते. सभी फील्ड में हमारा भविष्य सिक्योर रहता है. कोई भी फील्ड छोटा या बड़ा नहीं होता
आप में से ही कई लोग नर्स बनना चाहते है. नर्स पद भी मेडिकल फील्ड के अंतर्गत ही आता है. मेडिकल। फील्ड में हम डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते है. क्योंकि वे मरीजों को स्वस्थ करते है. तथा उन्हें दूसरा जीवन प्रदान करते है. इसलिए एक डॉक्टर भगवान से कम नहीं होता,
लेकिन इसी के साथ-साथ एक नर्स के योगदान को भी हम नजरअंदाज (Ignore) नहीं कर सकते, क्योकि मरीज की देख-रेख व उसे समय-समय पर दवाई देने की जिम्मेदारी एक नर्स के पास ही होती है. नर्स मरीज के सामने काफी करुणा, भाव और प्रेम के साथ पेश आती है. वह मरीज का पूरा ध्यान रखना अच्छे से जानती है. इसलिए एक नर्स को प्यार से ‘सिस्टर' भी कहा जाता है.
एक नर्स के अच्छे गुण
(The good qualities of a nurse)
केवल भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में नर्स का प्रोफेशन, नोबल प्रोफेशन के रूप में देखा जाता है. एक नर्स में भाव, करुणा और प्रेम ये सभी गुण विदमान रहते है. वैसे तो एक नर्स का कार्य मरीज की सेवा व देखभाल करना होता है. लेकिन नर्स को डॉक्टर और मरीज के बीच एक ब्रिज माना जाता है. क्योकि यह डॉक्टर से परामर्श लेकर मरीज की सेवा करती है. नर्स अपने मरीज की सेवा काफी मन से करती है. क्योकि उसका लक्ष्य उस समय केवल मरीज को स्वस्थ करना होता है. नर्स मरीज के विषय में डॉक्टर से सलाह लेती है. और उस सलाह का पालन करते हुए मरीज की देखभाल करती है. मरीज के स्वस्थ होने में जितना है। डॉक्टर का होता है, उतना ही हाथ एक नर्स का भी होता है.
नर्स डॉक्टर की सलाह के अनुसार पेशेंट को इंजेक्शन, दवाईयां और अन्य महत्वपूर्ण कार्य करती है. इसी के साथ-साथ एक नर्स मरीज की रिपोर्ट तैयार कर डॉक्टर को देती है. जिससे इलाज के समय डॉक्टर को हेल्प मिल सके. नर्स का कार्य थोड़ा सीरियस जरूर होता है. क्योकि इन्हें मरीज की जरूरतें, व् दवाइयों का पूरा ध्यान देना होता है.
नर्सिंग के लिए शैक्षिक योग्यता
(Educational Qualification for Nursing)
नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर
(Employment opportunities in the nursing field)
यदि आपके मन में कोई भी कार्य करने का ख्याल आता है.तो सबसे पहले आप उस क्षेत्र से सम्बंधित बातो की जानकारी लेते है कि इस कोर्स की समय अवधि क्या है या इसमें जॉब के स्कोप कितने है. इन बातों को ध्यान में रखकर आप किसी कोर्स को करने की सोचते है. क्योकि आजकल हम सभी लोग अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो चुके है. कि हम अपना समय व्यर्थ नहीं कर सकते. यदि आप नर्स बनना चाहते है तो आपको नर्स के क्षेत्र से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण बातो का ज्ञान होना जरूरी है. इसलिए यहाँ पर आपको नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार में सम्बंधित जानकारी दी जा रही है.नर्स के लिए जॉब के अपार अवसर है. यदि आप नर्सिंग कोर्स कर लेते है. तो आप ओल्ड एज होम, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक और हेल्थ डिपार्टमेंट, स्कूल, रेलवे, पब्लिक सेक्टर मेडिकल डिपार्टमेंट, मिलिट्री हेल्थ सर्विस आदि में कार्य कर सकते हैं, नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई रास्ते खुल जाते है.