How To Become a Dancer / Dancer Kaise Bane?
आजकल हम में से कई लोग डांसर बनना चाहते है. लेकिन हमारे सामने कुछ समस्याएं ऐसी आ जाती है. कि हम लोग अपने इस फैशन या लक्ष्य को तोड़ देते है. यही हम किसी और फील्ड में अपना करियर बनाने की नहीं सोचते है. पर यदि आपका डांसर बनने का सपना है, और आप डांस में ही अपना करियर बनना चाहते है तो इस विडियो को आपको जरूर देखना चाहिए।प्लीज आप अपने डांसर बनने के लक्ष्य को छोड़कर, किसी और फील्ड में ध्यान ना दे. कई बार ऐसा होता है कि हमारे माता-पिता हमसे कछ और। उम्मीद लगाकर बैठते है. जैसे वह चाहते हैं. कि मेरा बेटा इंजीनियर बने, या डाक्टर या अन्य कुछ, परन्तु जैसे उन्हें पता चलता है कि आपका ध्यान ऐसे फील्ड में से ज्यादा डांसर बनने में है, तो वह आपसे नाराज हो जाते है. उनका नाराज होना बिलकुल सही है. क्योंकि उनकी नजरो में डॉक्टर,
इंजीनियर, या पुलिस को ही महत्ता दी जाती है. आपको अपने माता-पिता को कन्वेंस करना होगा कि आप डांस में अपना करियर और फील्डस के मुताबिक अच्छा बना सकते है. आपको उन्हें एक उम्मीद देनी होगी.और उस। उम्मीद में खरे उतरना होगा, जिससे वह आपके इस निर्णय से काफी खुश हो।
जब भी कोई व्यक्ति कोई डांस सीरियल या कहीं फंक्शन में किसी भी व्यक्ति। को डांस करते हुए देखता है, तो वह उस डांस के लिए इतना आकर्षित हो जाता है. कि वह चाहता है. कि काश यहा पर कोई ना होता तो मैं खुल के डांस करता. अच्छा डांस करना कोई मुश्किल काम नहीं है. अच्छा डांस सिखने के लिए। जरुरत है तो सिर्फ रोजाना प्रैक्टिस की. यदि आप वह प्रैक्टिस करते समय अपने डांसर बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर डांस की मन से डेली प्रैक्टिस करते है. तो आप जरूर एक दिन अच्छे डांसर बन जायेंगे.
यदि आपके घर में कोई बर्थ डे पार्टी हो या विवाह फंक्शन, उसमे आप हमेशा डांस करंट है. क्योकि किसी भी शुभ काम में डांस को शभ माना जाता है. बिना डांस के पूरा फंक्शन बोरिंग सा बन जाता है. और ऐसी परिस्थिति में
यदि आप कोई ऐसा डांस कर ले. जो वहां पर मौजूद सभी लोगो को पसंद आ जाये. तो आप हर किसी के दिलों-दिमाग में छा सकते है।
1. हर रोज प्रैक्टिस है जरूरी
(Everyday practice is essential)
से ही सफल नहीं हो पाता. उसे सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यदि आपका लक्ष्य डांसर बनने का है.और आप इस लक्ष्य के माध्यम से नाम कमाना चाहते है. टीवी पर दिखना चाहते है, तो आपको डांस की डेली प्रैक्टिस करनी होगी.
2. जरूरी है फिटनेस
(Fitness is important)।
यदि आप डांसर बनना चाहते है, तो आपको कुछ बातों का विशेष तरीके से ध्यान रखना होगा. उन सब विशेष बातो में से एक महत्वपूर्ण चीज आपकी फिटनेस भी है. आपको डांस के साथ साथ फिटनेस का ध्यान रखना होगा. आपको अपने शरीर को सीधा और फ्लेक्सिबल रखना जरुरी है. फिटनेस रखने के लिए आप डेली सुबह वाक के लिए जा सकते है. या कुछ देर एरोबिक कर सकते हैं.
जब भी आप डांस की प्रैक्टिस करे, तो मिरर के सामने खड़े होकर करें. इससे आप काफी अच्छे से प्रैक्टिस कर
पाएंगे. और यदि आप अकेले में डांस की प्रैक्टिस करते है. तो आप का कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ता है और
आप अच्छा डांस कर पाते है.
4. अपने फेवरेट डांसर को करें फॉलो
(follow up your favorite dancer)
यदि आप डांसर बनना चाहते है. तो जरूर आपका कोई फेवरट डांसर तो होगा. और आपने उनके डांस भी देखे ही होंगे. जो भी आपके फेवरेट डांसर है. उन्हें फ़ॉलो करें और जब भी आप डांस करे तो सोचे कि अगर आप उनके जगह खड़े होते तो आप कैसा डांस करते. डांस के स्टेप्स खुद बनाए. ऐसा करने से आपके डांसिंग स्टेप्स और डांसिंग से अलग होंगे, जिससे आप मीडिया में छू भी सकते है.
5. क्लासिकल डांस सीखें
(Learn Classical Dance),
यदि आप एक अच्छे डांसर बनना चाहते है. तो आप क्लासिकल डांस जरूर देखे. क्लासिकल डांस सीखने से आपका बेस मजबूत होगा. जिससे आप डांस की सभी फॉर्म अच्छे से सीख पाओगे.
लोकप्रिय डांस के प्रकार (Popular type of dance)
1. हिप हॉप डांस (Hip Hop Dance)
हिप हॉप डांस को स्ट्रीट डांसिंग के नाम से भी जाना जाता है. इस डांस की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी परन्तु यह इस समय पुरे वर्ड का सबसे लोकप्रिय डांस है. यह डांस की ऐसी शैली है. जिसमें लॉकिंग और पॉपिंग भी आता है. इन दिनों हिप हॉप डांस स्टाइल से युवा पीढ़ी अत्यधिक आकर्षित हो रही है. जिससे यह डांस अभी
सबसे फेमस हो रहा है.
सालसा डांस एक ऐसा डांस है. जिसमें एक जोड़ा या कपल्स डांस करते है. यह, क्यूबा का डांस स्टाइल है. इस डांस को कपल्स के बीच सबसे लोकप्रिय डांस माना जाता है. आजकल लोग इस डांस को किसी भी तरह के गानों में अपने तरीके से पेश करते है।
3. कत्थक (Kathak)
कत्थक एक भारतीय नृत्य शैली है. भारत में 8 प्रकार के क्लासिकल डांस में कत्थक सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय नृत्य शैली होती है। प्राचीन काल में bकत्थक का उपयोग कथाओं और महाकाव्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता था. यह डांस काफी मुश्किल होता है. इसलिए कत्थक नृत्य को सिखने के लिए लोग ट्रेनिंग भी लेते हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत में सबसे लोकप्रिय नृत्य कत्थक है. इस नृत्य को सीखने के लिए आपको अलग-अलग स्तर पर परीक्षाएं देनी होती है ।
यह डांस पश्चिमी एशियाई देशों में महिलाओं द्वारा किया जाता है. कुछ समय पहले इस डांस शैली को अच्छा नहीं माना जाता था, इसलिए यह डास पहले लोकप्रिय नहीं था. इस डांस में शरीर के सभी भागो को स्थिर रखकर केवल पेट के निचले हिस्से को चलाया जाता है. वर्तमान समय में बेल्ली इस को भी। क्लासिकल डांस या अन्य लोकप्रिय डांस की तरह महत्वपूर्ण माना जाता है।
लाइन डांस शब्द से ही यह ज्ञात हो रहा है. कि यह डांस लाइन में होता है. यह डांस स्टाइल कोई पुराना स्टाइल नहीं है. इस डांस स्टाइल में एक ही ग्रुप के कई लोग एक ही लाइन में लगकर डांस करते हैं. और इस ग्रुप में उपस्थित सभी लोग। एक ही स्टाइल में डांस करते है. अथार्थ सबका डांस स्टाइल एक जैसा होता है ।
इन सभी डांस स्टाइल के अलावा, भी कई प्रकार के डांस स्टाइल होते है जिनमें जैज, मणिपुरी, कैबरे डांस, कॉन्टीनेंटटल, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कुड़ियाइम्, कथकली, टैप वॉलेट या गंगनम आदि प्रमुख डांस है।
विश्व के बेस्ट डांसिंग संस्थान
(Best Dancing Institute in the World)
1. Juilliard School (New York, NY)
2. New York University Tisch School of the Arts (New York, NY)
3. Fordham University (New York, NY)
4. Butler University (Indianapolis, IN),
5. University of Arizona (Tucson, AZ)
6. Boston Conservatory (Boston, MA)
7. Oklahoma City University School of American Dance and Arts
Management (Oklahoma City, Oklahoma)
8. University of North Carolina School of the Arts (Winston-Salem,
NC)
9. Dominican University of California (San Rafael, CA)
10.Southern Methodist University