How To Become a Dancer / Dancer Kaise Bane?

आजकल हम में से कई लोग डांसर बनना चाहते है. लेकिन हमारे सामने कुछ समस्याएं ऐसी आ जाती है. कि हम लोग अपने इस फैशन या लक्ष्य को तोड़ देते है. यही हम किसी और फील्ड में अपना करियर बनाने की नहीं सोचते है. पर यदि आपका डांसर बनने का सपना है, और आप डांस में ही अपना करियर बनना चाहते है तो इस विडियो को आपको जरूर देखना चाहिए।


प्लीज आप अपने डांसर बनने के लक्ष्य को छोड़कर, किसी और फील्ड में ध्यान ना दे. कई बार ऐसा होता है कि हमारे माता-पिता हमसे कछ और। उम्मीद लगाकर बैठते है. जैसे वह चाहते हैं. कि मेरा बेटा इंजीनियर बने, या डाक्टर या अन्य कुछ, परन्तु जैसे उन्हें पता चलता है कि आपका ध्यान ऐसे फील्ड में से ज्यादा डांसर बनने में है, तो वह आपसे नाराज हो जाते है. उनका नाराज होना बिलकुल सही है. क्योंकि उनकी नजरो में डॉक्टर,
इंजीनियर, या पुलिस को ही महत्ता दी जाती है. आपको अपने माता-पिता को कन्वेंस करना होगा कि आप डांस में अपना करियर और फील्डस के मुताबिक अच्छा बना सकते है. आपको उन्हें एक उम्मीद देनी होगी.और उस। उम्मीद में खरे उतरना होगा, जिससे वह आपके इस निर्णय से काफी खुश हो।

जब भी कोई व्यक्ति कोई डांस सीरियल या कहीं फंक्शन में किसी भी व्यक्ति। को डांस करते हुए देखता है, तो वह उस डांस के लिए इतना आकर्षित हो जाता है. कि वह चाहता है. कि काश यहा पर कोई ना होता तो मैं खुल के डांस करता. अच्छा डांस करना कोई मुश्किल काम नहीं है. अच्छा डांस सिखने के लिए। जरुरत है तो सिर्फ रोजाना प्रैक्टिस की. यदि आप वह प्रैक्टिस करते समय अपने डांसर बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर डांस की मन से डेली प्रैक्टिस करते है. तो आप जरूर एक दिन अच्छे डांसर बन जायेंगे.

यदि आपके घर में कोई बर्थ डे पार्टी हो या विवाह फंक्शन, उसमे आप हमेशा डांस करंट है. क्योकि किसी भी शुभ काम में डांस को शभ माना जाता है. बिना डांस के पूरा फंक्शन बोरिंग सा बन जाता है. और ऐसी परिस्थिति में
यदि आप कोई ऐसा डांस कर ले. जो वहां पर मौजूद सभी लोगो को पसंद आ जाये. तो आप हर किसी के दिलों-दिमाग में छा सकते है।

1. हर रोज प्रैक्टिस है जरूरी

(Everyday practice is essential)

यह बात तो आप सभी ने ही सुनी होगी. कि यदि आप किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय पर डेली प्रैक्टिस करते है, तो उस काम में सफल जरूर होते है. कोई भी डांसर सिर्फ अपने कला के माध्यम
से ही सफल नहीं हो पाता. उसे सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यदि आपका लक्ष्य डांसर बनने का है.और आप इस लक्ष्य के माध्यम से नाम कमाना चाहते है. टीवी पर दिखना चाहते है, तो आपको डांस की डेली प्रैक्टिस करनी होगी.


2. जरूरी है फिटनेस

(Fitness is important)।

यदि आप डांसर बनना चाहते है, तो आपको कुछ बातों का विशेष तरीके से ध्यान रखना होगा. उन सब विशेष बातो में से एक महत्वपूर्ण चीज आपकी फिटनेस भी है. आपको डांस के साथ साथ फिटनेस का ध्यान रखना होगा. आपको अपने शरीर को सीधा और फ्लेक्सिबल रखना जरुरी है. फिटनेस रखने के लिए आप डेली सुबह वाक के लिए जा सकते है. या कुछ देर एरोबिक कर सकते हैं.

3. मिरर का प्रयोग करें  (Use the Mirror) ।

जब भी आप डांस की प्रैक्टिस करे, तो मिरर के सामने खड़े होकर करें. इससे आप काफी अच्छे से प्रैक्टिस कर
पाएंगे. और यदि आप अकेले में डांस की प्रैक्टिस करते है. तो आप का कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ता है और
 आप अच्छा डांस कर पाते है.


4. अपने फेवरेट डांसर को करें फॉलो
(follow up your favorite dancer)
यदि आप डांसर बनना चाहते है. तो जरूर आपका कोई फेवरट डांसर तो होगा. और आपने उनके डांस भी देखे ही होंगे. जो भी आपके फेवरेट डांसर है. उन्हें फ़ॉलो करें और जब भी आप डांस करे तो सोचे कि अगर आप उनके जगह खड़े होते तो आप कैसा डांस करते. डांस के स्टेप्स खुद बनाए. ऐसा करने से आपके डांसिंग स्टेप्स और डांसिंग से अलग होंगे, जिससे आप मीडिया में छू भी सकते है.


5. क्लासिकल डांस सीखें
(Learn Classical Dance),
यदि आप एक अच्छे डांसर बनना चाहते है. तो आप क्लासिकल डांस जरूर देखे. क्लासिकल डांस सीखने से आपका बेस मजबूत होगा. जिससे आप डांस की सभी फॉर्म अच्छे से सीख पाओगे.

लोकप्रिय डांस के प्रकार (Popular type of dance)

1. हिप हॉप डांस (Hip Hop Dance)

हिप हॉप डांस को स्ट्रीट डांसिंग के नाम से भी जाना जाता है. इस डांस की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी परन्तु यह इस समय पुरे वर्ड का सबसे लोकप्रिय डांस है. यह डांस की ऐसी शैली है. जिसमें लॉकिंग और पॉपिंग भी आता है. इन दिनों हिप हॉप डांस स्टाइल से युवा पीढ़ी अत्यधिक आकर्षित हो रही है. जिससे यह डांस अभी
सबसे फेमस हो रहा है.


2. सालसा (Salsa)

सालसा डांस एक ऐसा डांस है. जिसमें एक जोड़ा या कपल्स डांस करते है. यह, क्यूबा का डांस स्टाइल है. इस डांस को कपल्स के बीच सबसे लोकप्रिय डांस माना जाता है. आजकल लोग इस डांस को किसी भी तरह के गानों में अपने तरीके से पेश करते है।



3. कत्थक (Kathak)

कत्थक एक भारतीय नृत्य शैली है. भारत में 8 प्रकार के क्लासिकल डांस में कत्थक सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय नृत्य शैली होती है। प्राचीन काल में bकत्थक का उपयोग कथाओं और महाकाव्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता था. यह डांस काफी मुश्किल होता है. इसलिए कत्थक नृत्य को सिखने के लिए लोग ट्रेनिंग भी लेते हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत में सबसे लोकप्रिय नृत्य कत्थक है. इस नृत्य को सीखने के लिए आपको अलग-अलग स्तर पर परीक्षाएं देनी होती है ।


4. बेली डांस (Belly dance) ।

यह डांस पश्चिमी एशियाई देशों में महिलाओं द्वारा किया जाता है. कुछ समय पहले इस डांस शैली को अच्छा नहीं माना जाता था, इसलिए यह डास पहले लोकप्रिय नहीं था. इस डांस में शरीर के सभी भागो को स्थिर रखकर केवल पेट के निचले हिस्से को चलाया जाता है. वर्तमान समय में बेल्ली इस को भी। क्लासिकल डांस या अन्य लोकप्रिय डांस की तरह महत्वपूर्ण माना जाता है।


5. लाइन डांस (Line Dance)

लाइन डांस शब्द से ही यह ज्ञात हो रहा है. कि यह डांस लाइन में होता है. यह डांस स्टाइल कोई पुराना स्टाइल नहीं है. इस डांस स्टाइल में एक ही ग्रुप के कई लोग एक ही लाइन में लगकर डांस करते हैं. और इस ग्रुप में उपस्थित सभी लोग। एक ही स्टाइल में डांस करते है. अथार्थ सबका डांस स्टाइल एक जैसा होता है ।

इन सभी डांस स्टाइल के अलावा, भी कई प्रकार के डांस स्टाइल होते है जिनमें जैज, मणिपुरी, कैबरे डांस, कॉन्टीनेंटटल, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कुड़ियाइम्, कथकली, टैप वॉलेट या गंगनम आदि प्रमुख डांस है।



विश्व के बेस्ट डांसिंग संस्थान
(Best Dancing Institute in the World)
1. Juilliard School (New York, NY)
2. New York University Tisch School of the Arts (New York, NY)
3. Fordham University (New York, NY)
4. Butler University (Indianapolis, IN),
5. University of Arizona (Tucson, AZ)
6. Boston Conservatory (Boston, MA)
7. Oklahoma City University School of American Dance and Arts
Management (Oklahoma City, Oklahoma)
8. University of North Carolina School of the Arts (Winston-Salem,
NC)
9. Dominican University of California (San Rafael, CA)
10.Southern Methodist University



वह कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखा कर चलती है? 

सवाल
रोहन के पिता के चार बेटे है।
पहले का नाम पच्चीस पैसा।
दूसरे का नाम पच्चीस पैसा ।।
तीसरे का नाम पछत्तर पैसा ।
चौथे का नाम बताइए?

जवाब
रोहन के पिता का
पांचवा बेटा खुद रोशन है।
सही जवाब है" रोहन


सवाल
मनुष्य की आँखें हमेशा
शरीर के किस अंग को
देखा करती है?

जवाब
मनुष्य की आँखे हमेशा नाक को देखा करती है।
लेकिन दिमाग उसे नजर अंदाज कर देता है।
इसलिए सही जवाब है नाक

सवाल
एक 10 फीट चौड़ी सड़क है।
और एक दो ट्रक वाले
आमने सामने से आ रहे हैं।
तो वो कैसे क्रॉस करेंगे

जवाब
10 फीट चौड़ी सड़क पर आमने ।
सामने दो टूक वाले मनुष्य आ रहे है।
ट्रक नहीं आ रही।
इसलिए आसानी से क्रॉस कर पाएंगे
ट्रक नहीं आ रही।


सवाल (4)|
ऐसी क्या चीज है । जिसके पास Head भी है।
Tail भी है। पर Body नहीं है

जवाब
सिक्का मैच से पहले टॉस होता है वह वाला) जिसमें
एम्पायर कैप्टन से पूछता है।
हेड या टेल


सवाल
ऐसी क्या चीज है,
जो ऊपर की तरफ भी जाती है, और नीचे की तरफ भी जाती है।
फिर भी एक ही सामने रहती है

जवाब
सीढ़ी(Stairs) जो ऊपर । और नीचे की तरफ जाती है।
फिर भी एक ही सामने रहती है।


सवाल
यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता
में दौड़ रहे हैं । और आपने दूसरे नंबर
के प्रतिभागी को पीछे किया,
तो अब आप कौन से नंबर पर हैं

जवाब
आप सोच रहे हैं पहला नंबर,
लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे
किया है। पहले वाले को नहीं ।
इसलिए सही जवाब है दूसरे नंबर पर


सवाल
ऐसी कोनसी चीज़ है ।
जिसे आदमी छुपा कर चलता है।
और औरतें दिखाकर चलती है।

जवाब
पर्स
महिलाओं पर्स हाथ में लटका
के चलती है और पुरुष जेब में।


सवाल
वह कौन सा जीव है। जो न ही भोजन करता है।
और ना ही पानी पीता है

जवाब
जुगनू एक ऐसा जीव है। जो न ही भोजन करता है।
और ना ही पानी पीता है। सही जवाब है जुगनू

सवाल
अंग्रेजी में one से लेकर Hundred तक कितनी
बार A आता है

जवाब।
अंग्रेजी में One से लेकर Hundred
तक एक बार भी A नही आता है
अगर यकीन नहीं तो one से
Hundred तक चेक कर लो ।।

दोस्तो हमे कमेंट में जरुर बताये। इन सवालों में से आपके सोचे हुये कितने जवाब सही थे और कितने गलत।










फेसबुक का रंग नीला ही क्यों होता है? 


दरअसल फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइडं नामक आँखों का रोग है जिस कारण वह लाल व हरा रंग देखने में कठिनाई होती है। यहीं कारण है कि उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा है। तो चलिए आपको फेसबुक से जुडी कुछ अन्य ...
दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं होगा जहां फेसबुक का इस्‍तेमाल न किया जाता हो। सभी लोग अपने दोस्‍तों या फिर परिवार के सदस्‍यों से बातचीत करने के लिए फेसबुक का ही सहारा लेते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को शायद इस बात की ...


दोस्तों आज । हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे।  IQ  टेस्ट सीरीज का यह



सवाल
अगर 2. मुर्गी 22 दिन में 2 अंडे देती है।
तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देती है?

अगर 2. मुर्गी 2 दिन
में 2 अंडे देती है तो
200 मुर्गी 200 दिन ।
में 20000 अंडे देगी ।

सवाल
कौन सी चीज है, जो सिर्फ बढ़ती जाती है,
कभी घटती नही?

उम्र आयु)
ही वो चीज है, जो बढ़ती जाती है।
कभी घटती नही


सवाल
नोकिया के लोगों में जो दो लोग हाथ मिलाते हैं,
वो हाथ महिला पुरुष या किसके है

। नोकिया के लोगो में जो ।
दो लोग हाथ मिलाते हैं यह फिनलैंड के दो मॉडल्स के हाथ है,
एक हाथ पुरुष का है, और दूसरा हाथ छोटे बच्चे का है।


सवाल
हर लड़की के पास एक ऐसी चीज होती है, जिसका
इस्तेमाल वो लड़को को आकर्षित करने के लिये
करती है

मीठी वाणी
यानी बोलने का तरीका, लड़की अपनी मीठी और तीखी।
वाणी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है


सवाल 5
एक केक में सिर्फ कट लगाकर, ज्यादा से ज्यादा कितने टुकड़ो में काटा
जा सकता है?

टुकड़ों में
पहला कट जब लगाएंगे तो 2 टुकड़े होंगे,और दूसरा कट
जब लगाएंगे तो + टुकड़े होंगे, और तीसरा कटे हम तिरछा लगाएंगे
तो जैसे कुल 8 टुकड़े होंगे,


सवाल

फेसबुक का रंग नीला ही क्यों होता है?

 

फेसबुक के संस्थापक मार्क

जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंड नाम का आंखों का रोग है,

जिस कारण वो लाल और हरा रंग आसानी से नहीं देख पाते इसलिए

उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा।



सवाल
एक महिला का परिचय देते हुए एक पुरुष बोला,
उसकी माता मेरी सास की इकलौती पुत्री है। उस पुरुष का उस महिला
से क्या सम्बन्ध है ।

दोनों के बीच
बाप बेटी का संबंध है ।



दोस्तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं । इनमे से किसने आपके सोचे हुए जवाब सही थे और कितने । गलत।









ऐसी कौन सी सब्जी है। जिसमे ताला और चाबी  दोनो आते है?
 बताओ वो कौन सी सब्ज़ी है जिस में ताला और चाबी दोनों आते हैं? बताओ क्या है 2. ऐसी कौन सी चीज है जो है तो तुम्हारी, पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं ? 3. वो कौन सा काम है जो 1 आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में 1 बार करता है, पर वही काम
लौकी खाने में तो स्वादिष्ट होती ही और स्वास्थ के लिए भी बहुत ही अच्छी रहती है. हल्की फुल्की सी यह लौकी की रेसिपी बड़ी स्वादिष्ट लगती है पराठे क साथ। लौकी की सब्जी को देशी घी में बनाएं।इससे लौकी की खुश्बू बहुत अच्छी आती ...

दोस्तों आज हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे। IQ टेस्ट सीरीज का यह



सवाल
100 के छुट्टे करो।
जिसमें 10 का नोट ना हो ।
और नोट सिर्फ 10 हों

जवाब
1+2+2+5+5+
5+20+20+20+20


सवाल 2)
एक बूढा आदमी एक छोटी लड़की और एक मुर्गे को लेकर कहीं जा रहा होता है।
रास्ते में दूसरा व्यक्ति उसे रोक कर पूछता है। कि ये मुर्गी कितने का खरीदा?
तुम्हारी उम्र कितनी है? और तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है? ।

सही जवाब है नवासी,बूढे की उम्र 89 है,
बूढ़े कहता है कि तुम्हारे तीनों सवालों मुर्गे की कीमत भी नवासी है।
का एक ही जवाब है। बताओ क्या है? और वो लड़की उस बूढे की नवासी है।
यानी बेटी की बेटी।


सवाल (3)
एक कमरे में 2. लड़कियां है। एक नॉर्थ की तरफ देख रही है।
दूसरी साउथ की तरफ । लेकिन फिर भी वो एक दूसरे
को देख पा रही है।वो भी बिना कांच के मदद के, कैसे?

क्योंकि वो दोनों एक दूसरे
की तरफ देख रही है, इसीलिये वो
दोनो एक दूसरे को देख पा रही है।


सवाल 6)
ऐसी कौन सी सब्जी है। जिसमे ताला और चाबी
दोनो आते है?

जवाब
लौकी
(Lock Key)


सवाल
एक घर मे 5 बहने है ।अनिता बुक पढ़ रही है। गीता खाना बना रही है।
रीता चेस खेल रही है। नीता कपड़े धो रही है। तो बताइये
पांचवी बहन क्या कर रही है।

जवाब
 पांचवी बहन रीता के साथ चेस खेल रही है।
 वो रीता के साथ चेस खेल रही है।



सवाल
जब मैं चार साल का था। अपने भाई से दोगुनी उम्र का था
अब मैं साल का हु । तो मेरा भाई कितने साल का होगा ।

जवाब
उसका भाई 16साल का होगा!
जब वो 4 साल का था तब
उसका भाई 2 साल का था)

सवाल
मान लीजिये आप बस में p सवारियों के साथ सफर कर रहे है।
पहले स्टैंड पे 2 सवारी उतरी और 4 सवारी चढ़ी। दूसरे स्टैंड पे 5 उतरी
और सवारियां चढ़ी। अगले स्टैंड पर 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी ।। 
यह बताना है कि अब बस में कूल कितनी सवारियां सफर कर रही है।

बस में कुल 11 सावरिया सफर कर रही है।
क्योंकि शुरू में (आप +1) के साथ
दस सवारियां सफर कर रही थी
10 +1=11


दोस्तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं । इनमे से किसने आपके सोचे हुए जवाब सही थे और कितने । गलत।



 लड़की के पास कौन सी चीज है जो शादी के पहले भी होती है, 

और शादी के बाद भी लेकिन शादी वाले दिन नही?
ऐसी क्या चीज़ है जो लड़की के पास शादी से पहले और शादी के बाद होती ... लेकिन शादी वाले दिन नहीं? Hinglish me bhi samajh lo. Aisi kya chiz hai Jo ladki ke paas shadi se pehle hoti hai or shadi ke baad bhi hoti hai par shadi wale din nahi hoti? इस पहेली का उत्तर जानने के

दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताएंगे जिसे सुन कर आप शायद कंफ्यूज हो जाओगे।


सवाल No.1
लड़की के पास कौन सी चीज है जो शादी के पहले भी होती है,
और शादी के बाद भी लेकिन शादी वाले दिन नही?

सही जवाब,
लड़की का सरनेम। जी हां शादी से पहले लड़की का सरनेम उसके।
पापा का होता है, फिर शादी के बाद पति का सरनेम उसका सरनेम हो।
जाता है।


सवाल No. 2
अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है।
तो 4 और 5 क्या होगा?

 सही जवाब
9,क्योंकि 4 और 5 हमेशा 9 ही होता है।

सवाल No. 3 ।
एक जलते हुए घर के सामने 3 लोग खड़े है।
एक आदमी उन लोगो को उस घर से जबरदस्ती दूर हटा देता है।
जिसके लिए उसे जेल हो जाती है, क्यों?

सही जवाब
क्योंकि वो तीनों फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे।


सवाल N0.4
औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते है पर उसका पति नही
देखता?

सही जवाब विधवा का रूप


सवाल No. 5
दो घरों में आग लगी है, एक घर अमीर का है।
और दूसरा गरीब का, पुलिस किस घर की आग को पहले बुजायेगी

सही जवाब
पुलिस आग कब से बुझाने लगी। (पुलिस आग नहीं जूझती) ।


सवाल No 7,
अपनी सलवार के नीचे क्या पहना है

सही जवाब
सलवार के नीचे मैंने मोजे और सैंडल पहना है।


सवाल No. 8
ऐसी कोनसी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वो पहनता नही है।
और जो पहनता है वो खरीदता नहीं?

सही जवाब कफ़न


सवाल No. 9
एक ऐसा फल का नाम बताओ जिसका पहला अक्षर काट दे तो
कीमती धातु का नाम अंतिम काट दे तो एक मिस्ठान का नाम तथा
प्रथम और अंतिम दोनो काट दे तो लड़की का नाम बन जाये?

सही जवाब Kheera
|Heera, Kheer, Heer




सवाल No 11
वह कोनसी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है पर खाया
नहीं जाता?

सही जवाब प्लेट




 किसी भी मुजरिम को फांसी सूर्योदय से पहले ही क्यों दी जाती है?

 या फाँसी का समय सुबह ही  क्यों तय किया जाता है?
की फांसी देने का काम सूर्योदय से पहले ही किया जाता है यानि कि फांसी की सजा पाये अपराधी को सूर्योदय से पहले ही फांसी की सजा ... इसका समाज में गलत प्रभाव न हो इसको ध्यान में रखकर सूर्योदय से पहले फांसी दे दी जाती है। सुबह के वक्त कैदी भी मानसिक तौर पर भी कुछ हद तक तनावमुक्त रहता है।
फांसी देते वक्त उसके परिजन वहां क्यों नही होते या फिर फांसी देते वक्त जल्लाद क्या बोलता है जैसे सवाल हमारें मन में ... जेल मैन्युअल के तहत फांसी सूर्योदय से पहले के समय दी जाती है क्योकि जेल के अन्य कार्य सूर्योदय के बाद शुरू हो जाते है। ... फांसी के फंदे में ही चेकअप कर बताता है कि वह मृत है कि नहीं उसी के बाद मृत शरीर को फांसी के फंदे से उतारा जाता है। ... यें भी पढ़े- याकूब मेमन का शव परिवार को सौंपा जाएगा

दोस्तों आज हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे। टेस्ट सीरीज का यह



सवाल
ऐसी कौनसी जगह है। जहाँ अगर 100 लोग
जाते है, तो 99 ही वापिस आते है?

शमशान घाट, यहां 100 लोग जाते है तो
99 ही वापिस आते है।

सवाल
उस चीज का नाम बताए, जिसे आग जला नहीं सकती,
शस्त्र उसे काट नहीं सकते पानी उसे भिगो नहीं सकता
और मौत उसे मार नहीं सकती

परछाई,
जिसे आग जला नहीं सकती, शस्त्र उसे काट नहीं सकते
पानी उसे भिगो नहीं सकता

सवाल
वो कौन सा काम है। जो । आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में । बार करता है,
पर वही काम औरत रोज़ करती है?
 बताओ क्या

मांग में सिंदूर भरना, ।
आदमी सिर्फ शादी के दौरान
ये काम एक बार करता है। और
औरत उसे रोज करती है।


सवाल
वह कौन है। जो गूंगा बहरा और
अंधा है, लेकिन बोलता हमेशा सच है

दर्पण, आईना
जो गूंगा बहरा और अंधा है,
लेकिन बोलता हमेशा सच है।


सवाल
किसी भी मुजरिम को फांसी सूर्योदय से पहले ही क्यों दी जाती है? या फाँसी का समय सुबह ही
क्यों तय किया जाता है?

अगर फांसी दिन के किसी और समय पर दी जाएगी, तो दिनभर ।
सजा पाने वाला कैदी बेचैन रहेगा। इसलिए भी फांसी सूर्योदय से पहले दी जाती है।

सुबह के वक्त हर इंसान का
दिमाग दिन की अपेक्षा में ज्यादा शांत होता है। इसके अलावा सुबह 4 से 6 के बीच में मनुष्य का शरीर
सुस्त होता है, इससे ज्यादा तकलीफ नहीं होती।

इसके अलावा जेल के सभी
कार्य सूर्योदय के बाद ही शुरू होते हैं इसलिए फांसी की सजा पहले दे दी जाती है,
ताकि बाद में होने वाले काम पर कोई असर न पड़े।








एक औरत एक आदमी को सब कुछ दे सकती है। मगर एक चीज नहीं दे सकती  वो क्या है?
दोस्तों आज हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे। IQ टेस्ट सीरीज का यह

 दोस्तों आज हम आपको टेस्ट के लिये कुछ सवाल और जवाब बताएंगे। IQ टेस्ट सीरीज का यह


सवाल

अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या

जवाब आएगा?
8 को आधा कर दिया जाये तो
0 और 4 के अलावा 3 जवाब आयेगा।


सवाल
एक औरत एक आदमी को सब कुछ दे सकती है।
मगर एक चीज नहीं दे सकती  वो क्या है

औरत आदमी को मरने
के बाद कंधा नहीं दे सकती ।


सवाल
एक आदमी के हाथों में 6-6 उंगलिया थी
और लोग उसे रामू-रामू कहते थे क्यों

सही जवाब
क्योंकि उसका
नाम ही रामू था ।।


सवाल
एक ऐसी चीज का नाम बताए, जिसे चाहे जितने
भी दिन फ्रिज में रख लो, फिर भी लोग उसे गर्म ही कहते है

सही जवाब
गरम मसाला

सवाल
ऐसा कौन सा बेग है। जो सिर्फ भीगने पर ही काम करता है

टी बैग Tea bag) ये सिर्फ भीगने पर
ही काम करता है।

दोस्तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं । इनमे से किसने आपके सोचे हुए जवाब सही थे और कितने गलत।






दोस्तों यूपी के वाराणसी में सीओ ट्रैफिक और सीओ क्राइम ब्रांच का कार्यभार संभाल रहे अनुराग आर्य 2013 बैच के IPS हैं।

क्राइम ब्रांच का कार्यभार संभाल रहे अनुराग आर्य 2013 बैच के IPS हैं। आज IPS अनुराग की सक्सेज स्टोरी बता रहा है। ... Tags : IPS officer Anurag Arya interview to dainik bhaskar UPSC exam questions UPSC interview question civil services exam ips interview questions ...
आईएएस का शव मिलने के बाद से ही स्थानीय पुलिस के होश उड़े हुए हैं। ... अनुराग 2007 बैच के आईएएस अधिकारी थे, वो बैंगलोर में फूड और सिविल सप्लाई के कमिश्नर पद पर तैनात थे, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके फोन कॉल की जांच की जा

अनुराग ने इंटरव्यू में पूछे गए उन सवालों को शेयर किया जिनका जवाब देकर वह IPS बने।

आइये जानते है वह सवाल


सवाल.1 सिविल सर्विस ही क्यों?

जवाब  मेरी पढ़ाई गांव में हुई। सरकार से गांववालों को छोटी-छोटी उम्मीदें हैं, उसको पूरा करना सिविल
सर्विस से ही संभव है। यह लड़कों की फेवरेट जॉब है, जिसमें एक स्टेटस भी है।

सवाल No.2 रूरल इंडिया की बिग प्रॉब्लम क्या है?

जवाब   अवसर की कमी की वजह से लोग शहर जाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार 
जैसी सुविधाएं गांव में मिले तो पलायन रुकेगा।



सवाल No. 3 दिल्ली की 60% आबादी स्लम में रहती है, यहां की बड़ी प्रॉब्लम क्या है?


जवाब स्लम की पॉपुलेशन अदर स्टेट से है, जो रोजगार के लिए आते हैं। उन्हें अपने स्टेट में सुविधाएं
मिले तो उनका बाहर जाना बंद हो जाएगा।

सवाल 4. गांवों में स्पोर्ट्स से विकास हो सकता


 हां, जैसे हरियाणा, सोनीपत में साईं स्टेडियम बनने से लड़के-लड़कियों को नई दिशा
मिली। स्पोर्ट्स कोटे से ज्यादा मिल सकते हैं।

सवाल No.5 स्पोर्ट्स को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं


जवाब ऑस्ट्रेलिया में हर आदमी की प्राथमिकता फिटनेस है। हम भी फोकस शुरू कर दें
तो स्पोर्ट्स कल्चर डेवलप हो जाएगा।

सवाल No. 6 किसी स्पोर्ट्स मैन की बायोग्राफी पढ़े हैं?

जवाब   जी। यूएस के लांस साम स्ट्रांग जिन्हें लास्ट स्टेज का कैंसर था। डॉ. की एडवाइज़ पर साइकिल
चलाना शुरू किया। साइकिल रेस में 7 बार चैम्पियन बने। उन पर लेने का आरोप लगा था।


 सवाल No. 7 हरित क्रांति के बाद भी बागपत कृषि प्रॉफिट में क्यों नहीं?

जवाब लैंड होल्डिंग का साइज़ छोटा होना और परिवारों के बंटवारे से खर्च बढ़ना। खेती महंगी हो गई
है। आउटपुट कम हो गया। लैंड अधिनियम के बाद इसका प्रभाव और बढ़ा।


सवाल No. 9 रिजर्वेशन से मारपीट जैसी घटनाएं क्यों बढ़ी?

जवाब जब रिजर्वेशन को पॉलिटिकल फायदे के लिए उन जातियों को दिया जाता है, जो डिजर्व नहीं ।
करते। इससे डिजर्व करने वालों में आक्रोश बढ़ता है। सही नीति बनानी चाहिए।

सवाल No. 10 खाप पंचायत पर आपकी राय क्या है?


जवाब इसकी शुरुआत तब हुई, जब न्याय पालिका नहीं थी। प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए खाप
पंचायत बनी। लेकिन अब लीगल सिस्टम है।। इसलिए इसकी रिलेवेंट नहीं है।

सवाल 12.आप स्टूडेंट हैं और बस में जा रहे हैं। इसमें पिस्टल लिए एक व्यक्ति लड़की

को छेड़ रहा है, तो आप क्या करेंगे?

जवाब बातचीत करके उसको समझने की कोशिश करूंगा।


सवाल No. 13 आप हटे कटे हैं, उस पिस्टल वाले से लड़ाई नहीं करेंगे?

जवाब नहीं, क्योंकि अगर उसने फायर कर दिया, तो किसी की जान जा सकती है। मैं ड्राइवर को
विश्वास में लेकर रास्ते में पड़ने वाले पुलिस स्टेशन से मदद लेने की कोशिश करूंगा।


सवाल No. 14 आपकी बस जंगल में हो, कोई मदद न मिले, तो पिस्टल वाले से कैसे बचेंगे?

 जवाब बस में सवार युवाओं के साथ मिलकर उसकी पिस्टल लेने की कोशिश करूंगा। इसके
बाद पैनल ने कहा- ऐसी सिचुएशन में आपने होश नहीं खोया। गुड।


दोस्तों अनुराग आर्य ने Civil Services के Interview में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह बताया है।

आइये जानते है वह बातें।

 इंटरव्यू में पैनल ऐसे सवाल पूछते है, जिससे आप कन्फ्यूज हो जाओगे। इंटरव्यू में पैनल ऐसे सवाल पूछते है, जिससे आप कन्फ्यूज हो जाओगे। लेकिन आपको खुद पर विश्वास रखना होगा कि जो बोल रहे हैं। वह सही है।

जिन्हें ऐसा लगता है कि वो पैनल के सामने बोलने में हिचकेंगे, तो उन्हें पहले से ही मॉक कोर्स 

अर्थात इंटरव्यू की कोचिंग कर लेना चाहिए। इसके अलावा पब्लिक स्पीकिंग कोर्स जरूर करें।

एक बात का खास ख्याल रखें, जिनकी इंग्लिश स्पीकिंग अच्छी न हो,

वो इंटरव्यू में बिलकुल भी इंग्लिश में जवाब न दें।।

कॉन्फिडेंस के साथ हिंदी में ही जवाब दें।



31 मई 2017 को UPSC का साल 2016 का फाइनल रिजल्ट अनाउंस हुआ। इसमें बलिया जिले के रहने वाले शशांक शेखर सिंह ने 306 रैंक हासिल की।
IAS Toppers interview of shashank shekar singh who has got Rank 306 in Civil services exam 2016-17. He has got 446 marks in GS and 124 marks in ethics.
बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र. गोन्हिया छपरा गाँव निवासी गनपति सिंह व राधिका देवी के पौत्र शशांक शेखर सिंह ने 2016 की आईएएस परीक्षा में 306वा रैंक हासिल कर गाँव जवार का नाम रौशन किया है. इनके पिता दिनेश सिंह उत्तर ...

 शशांक ने Dainikbhaskar से बातचीत में इंटरव्यू के दौरान पूछे। गए सवालों को शेयर किये।

दोस्तों शशांक शेखर ने 9 टिप्स बताये है जिन्हें फॉलो कर उन्होंने IAS क्रैक किया।


सवाल 1.  UPSC बिल्डिंग आपको कितने साल पुरानी लगती है?

जवाबः 70 से 100 साल।

सवाल 2. आप डीएम हैं, प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण पर जागरूकता स्पीच क्या देंगे?

जवाबः साइकिल का यादव । प्रयोग करें, शौच बाह्नन । करें, वृक्षारोपण करें और नदी 
में कूड़ा करकट न फेंके।


सवाल 3. कलकत्ता में बिज़ किन कारणों से गिरा था?

जवाबः स्ट्रक्चरल डिफेक्ट था। पुल बनाने में घटिया मटेरियल
यूज हुआ था। जिस वजह से अप्रैल 2016 में पुल गिरा।


सवाल4.  कॉलेज के छात्रों और प्रशासन के बीच की समस्या को कैसे सुलझाएंगे?
जवाबः कॉलेज प्रशासन की पॉलिसी सही है तो छात्रों को कन्वेंस करेंगे। छात्रों के प्रॉब्लम को लेकर प्रशासन से बात करेंगे। बात न मानने पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करेंगे।


सवाल 5. कूड़े से बिजली का उत्पादन कैसे करेंगे?

जवाबः इंसिनरेसन, गैसीफिकेसन और पैरोलिसिस तकनीक
का उपयोग करेंगे।


सवाल 6.  पहली बार RTI का प्रयोग कब किया, इस दुरुपयोग हो रहा है?

जवाबः 2008। दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन में संचालक ने रेट लिस्ट नहीं
दिखाया तब RTI का प्रयोग किया। अब यह रुपए कमाने का जरिया बन चुका है।


सवाल 7.एग्रीकल्चर के कौन से प्रोडक्ट सिविल इंजीनियरिंग में यूज होते हैं?

जवाबः रास, धान का भूसा
और बांस-बड़ा


सवाल 8. बाढ़ प्रबंधन कैसे करेंगे?

जवाबः बाढ़ से पहले बांधों को बनाएंगे। नाव, मेडिसिन, खाने
की व्यवस्था और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग को सुरक्षित
स्थान पर पहुंचाएंगे।


सवाल: 9 देश में नदियां प्रदूषित हो रही है, कैसे बचाएंगे?

जवाबः नदियों में गिरने वाले गंदे पानी को पहले ट्रीट
करेंगे। इंटरसेप्टर ड्रेस की। मदद लेंगे। नदियों के किनारे
खुले शौच को रोकेंगे।


सवाल 10. आपको रेगिस्तान में कुछ दिन छोड़ दिया जाए, तो वहां पानी का इंतजाम कैसे करेंगे? 

जवाबः वाटर जनरेटर । टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी उपयोग करेंगे।


सवाल 11. किस घर में बाहर की आवाज नहीं आएगी।
मिट्टी से बने घर या ईंट से बने घर में?

जवाब मिट्टी से बने घर में।

शशांक शेखर ने 9 टिप्स बताये है

 

No. 1

#पुराने पेपर्स पढ़े
सिलेबस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, 
प्री-मेंस के 15-20 साल 
के पेपर को फॉर्मल तरीके पढ़ना चाहिए।


No.2
#जरूर पढ़ें न्यूज पेपर
अखबार पढ़ना बहुत जरूरी
है। इससे करेंट अफेयर्स के
नोट्स बना सकते हैं। जो
रिवीजन में ही नहीं इंटरव्यू
भी काम आते हैं।


No.3

#पढ़े NCERT की बुक्स

NCERT की
6th-12th तक की बुक्स
अच्छे से पढ़े और समय हो
तो नोट भी बनाएं। इससे
रिवीजन में हेल्प होती है।


No.4

#Focus on Goal

कॉन्संट्रेशन बनाए रखने के
लिए मोटिव क्लियर होना
चाहिए। साथ ही पढ़ाई की
जगह बार-बार चेंज न
करें। ये ठीक नहीं होता।


No.5

#बातों का एनालिसिस

मेंस के पेपर को सॉल्व
करने के लिए करंट की
बातों के साथ एनालिसिस
करें। इससे अच्छे नंबर
मिलेंगे।


#इंटरव्यू के गैप को करें यूटीलाइज ।

No.6

मेंस-इंटरव्यू में 3 महीने का
गैप होता है। इस बीच पढ़ते
|रहे। क्या पता आपको
दोबारा एग्जाम देना पड़े, तो
परेशानी नहीं होगी।


No.7

#इंटरव्यू में न बोले झूठ

इंटरव्यू से पहले DAF
भराया जाता है। इसमें जो
भी डिटेल भरें वो याद रखें
इंटरव्यू में झूठ न बोलें.
पकड़े जाएंगे।


No.8

#तुक्का न लगाएं

इंटरव्यू में आपका
कॉन्फिडेंस डाउन करने की
कोशिश होगी। पोलाइट ।
होकर जवाब दें। न आए तो
तरक्की न लगाएं।


No.9

#समझें, रटें नहीं

रेगुलर पढ़ें-गैप न करें। ऐसे
पढ़े जैसे मुझसे हर चीज़
इंटरव्यू में पूछी जाएगी।
जिसे आप हर जगह
समझा सकें।